jamshedpur-स्त्री सत्संग सभा गौरीशंकर रोड द्वारा मनाया गया शहीदी समागम। know more about it.

jamshedpur

जमशेदपुर: माता गुजरी जी एवं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की शहीदी को समर्पित कार्यक्रम इन दिनों शहर के सभी गुरुद्वारों में मनाया जा रहा है।
इस बीच जमशेदपुर स्थित गौरीशंकर रोड जुगसलाई गुरुद्वारा साहिब में स्त्री सत्संग सभा द्वारा माता गुजरी एवं चार साहिबजादे तथा अनेकों सिख योद्धाओं की शहीदी को मुख्य रखते हुए बुधवार शाम को रहिरास साहिब की पावन बाणीं के उपरांत अरदास करके शहीदी समागम आयोजित किया गया।

jamshedpur

इस संबंध में स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंदरजीत कौर ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों को मौका दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोग्राम में 40-50 बच्चों ने हिस्सा लिया।
जिसमें बच्चों ने कविता, साखियां, एवं वैरागमयी गीत सुनाए। और उन बच्चों से शहीदी दिवस पर आधारित सवाल- जवाब प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिता कराई गयी। और सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कार बाटा गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से इन बच्चों ने हिस्सा लिया मनमीत कौर, गगन दीप सिंह, सुखमन सिंह, इश्मित कौर, जसकिरत कौर, बनी कौर, राजबीर सिंह, अविराज सिंह, अवलीन कौर, हरसिमर कौर, एकम कौर, सहज प्रीत कौर, मनजोत सिंह, जसकिरत कौर, रनवीर सिंह, जसमीतकौर, अंश प्रीत कौर, जसनप्रीत सिंह, दिलप्रीत कौर, शिवम, रनबीर सिंह, गुरमीत कौर, ने भागीदारी की।

स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंदरजीत कौर टिम्पी, सतवंत कौर, अमृत कौर, राजिन्दर कौर गांधी, मनिन्दर कौर एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड के प्रधान अमरजीत सिंह गांधी, पलविंदर सिंह, गुरजिंदर सिंह, गुरचरण सिंह जुगनू, रविंदर सिंह आदि भी सक्रिय रूप से शामिल थे।

प्रोग्राम के अंत में गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास हुई। और संगत में गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड एवं सिख नौजवान सभा गौरीशंकर रोड का पूरा सहयोग रहा।

इसे भी पढ़ें।


CGPC NEWS-सीजीपीसी के अनुरोध पर तख्त श्री पटना कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह शहीदी नगर किर्तन का धनबाद में करेंगे स्वागत।


jamshedpur-बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में शहीदी नगर किर्तन का स्वागत करने के लिए हुई बैठक।


jamshedpur-सोनारी की समूह संगत द्वारा शहीदी नगर किर्तन का होगा भव्य स्वागत।


GPCS NEWS-गुरु ग्रंथ साहिब के 421वें पहले प्रकाश दिहाड़े पर साकची गुरुद्वारा में जुटे श्रद्धालु, श्रद्धा भाव से मनाया गुरुपर्व.

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *