jamshedpur-जिला प्रशासन द्वारा सिखों को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र देने की मांग।know more about it.

jamshedpur

सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी ने श्री गुरु गोविंद सिंह प्रकाश उत्सव पर 6 जनवरी को छुट्टी नहीं देने का मामला, गुरमुखी टीचर बहाल करने, जिला प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक होने का प्रमाण पत्र देने की मांग उठाई

जमशेदपुर I उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर शाहिद अख्तर के निर्देश पर उपायुक्त कार्यालय सभागार में विभागीय पदाधिकारी एवं अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के साथ हुई बैठक में समीक्षात्मक बैठक में विशेष रूप से अतिथि के रूप में आमंत्रित सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने संपूर्ण झारखंड में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों द्वारा चलाए जा रहे मिडिल एवं हाई स्कूलों में गुरुमुखी भाषा की जानकारी शिक्षकों की बहाली करने की मांग की.

jamshedpur

और कहा कि अगर ऐसा नहीं हो पा रहा है तो प्रबंधन समिति द्वारा बहा की गई गुरुमुखी टीचरों को दिए जाने वाला वेतन सरकार को भुगतान करना चाहिए. साथ ही श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर 6 जनवरी को सरकारी छुट्टी घोषित नहीं करने का मुद्दा उठाते हुए पूर्व की तरह छुट्टी घोषित करने की मांग रखी.

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

एवं राज्य में सिखों को जिला प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र देने की मांग रखी ताकि सिखों को भी अल्पसंख्यक आरक्षण का लाभ मिल सके इस पर चेयरपर्सन डॉक्टर सैयद अख्तर ने बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अलग से कार्यालय में मिलने को कहा ताकि इन विषयों पर सकारात्मक कार्रवाई की जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *