jamshedpur-जिला प्रशासन द्वारा सिखों को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र देने की मांग।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी ने श्री गुरु गोविंद सिंह प्रकाश उत्सव पर 6 जनवरी को छुट्टी नहीं देने का मामला, गुरमुखी टीचर बहाल करने, जिला प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक होने का प्रमाण पत्र देने की मांग उठाई
जमशेदपुर I उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर शाहिद अख्तर के निर्देश पर उपायुक्त कार्यालय सभागार में विभागीय पदाधिकारी एवं अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के साथ हुई बैठक में समीक्षात्मक बैठक में विशेष रूप से अतिथि के रूप में आमंत्रित सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने संपूर्ण झारखंड में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों द्वारा चलाए जा रहे मिडिल एवं हाई स्कूलों में गुरुमुखी भाषा की जानकारी शिक्षकों की बहाली करने की मांग की.
और कहा कि अगर ऐसा नहीं हो पा रहा है तो प्रबंधन समिति द्वारा बहाल की गई गुरुमुखी टीचरों को दिए जाने वाला वेतन सरकार को भुगतान करना चाहिए. साथ ही श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर 6 जनवरी को सरकारी छुट्टी घोषित नहीं करने का मुद्दा उठाते हुए पूर्व की तरह छुट्टी घोषित करने की मांग रखी.
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
एवं राज्य में सिखों को जिला प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र देने की मांग रखी ताकि सिखों को भी अल्पसंख्यक आरक्षण का लाभ मिल सके इस पर चेयरपर्सन डॉक्टर सैयद अख्तर ने बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अलग से कार्यालय में मिलने को कहा ताकि इन विषयों पर सकारात्मक कार्रवाई की जा सके.
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।