jamshedpur-मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की उदारवादी नीति,बुजुर्ग कश्मीर सिंह को सिख रहत मर्यादा अनुसार अंतिम संस्कार के तहत शरीर अग्नि भेंट किया गया।know more about it.

1 min read
jamshedpur

jamshedpur

Spread the love

jamshedpur

लावारिस बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कराया मानगो गुरुद्वारा कमिटी ने, पिछले पाँच वर्षों से अपनों का करते रहे इंतज़ार

वो कहते हैं ना, अपनों के ठुकराए जाने से बड़ी पीड़ा से बड़ी पीड़ा और कुछ नहीं हो सकती, एक बुजुर्ग ने पिछले पाँच वर्षों से अपनों का इंतज़ार करते करते आख़िरकार सरदार कश्मीरा सिंह इस दुनिया को अलविदा कह गए जिनका अंतिम संस्कार श्री गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो कमिटी ने पूरे सम्मान के साथ किया।

jamshedpur

सोमवार को मानगो गुरुद्वारा कमिटी द्वारा महासचिव जसवंत सिंह जस्सू के नेतृत्व में स्वर्णरेखा श्मशान घाट में देर शाम को बुजुर्ग कश्मीर सिंह को सिख रहत मर्यादा अनुसार अंतिम संस्कार के तहत शरीर अग्नि भेंट किया गया।

https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

jamshedpur

सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने बताया कि दिव्यांग बुजुर्ग कश्मीर सिंह जिनकी आयु करीब 75 वर्ष थी पिछले पाँच सालों से गुरुद्वारा साहिब मानगो में आश्रय लिए हुए थे, वे अपने नित्यकर्म करने में भी पूरी तरह असहाय थे। जिनकी सेवा पूरे शिद्दत से मानगो निवासी हीरा सिंह कर रहे थे और उनकी हर जरूरत और दवा का पूरा पूरा ध्यान रख रहे थे। भगवान सिंह ने बताया कि यह बुजुर्ग सिंह हीरा सिंह को पाँच वर्ष पूर्व लाइफलाइन नर्सिंग होम के नजदीक सड़क पर लावारिस हालत में मिले थे, जिन्हे गुरुद्वारा साहिब मानगो में रखकर खूब सेवा सत्कार किया गया लेकिन सोमवार दोपहर को बुजुर्ग कश्मीर सिंह ने अपना शरीर त्याग दिया।
गुरुद्वारा साहिब में अंतिम संस्कार से पूर्व सरदार भगवान सिंह, जसवंत सिंह जस्सू, गुरमीत सिंह मंगू, हीरा सिंह, मनप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह, संतोष सिंह, राजा सिंह, बाबू सिंह और जगजीत सिंह सहित कमिटी के अन्य सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *