jamshedpur-लक्ष्मीनगर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में छत पर शेड निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

13/03/2024/WED

आज दिनांक 13.03.2024 को टेल्को क्षेत्र के लक्ष्मीनगर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के ऊपर छत पर शेड का निर्माण और पार्किंग शेड एवं पाथ का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास माननीय विधायक सरयू राय जी के द्वारा किया गया

देखा जाता था की विद्यालय के बाहर पार्किंग शेड की व्यवस्था नहीं थी और लोग आकर वहां कूड़ा कचरा फेंकते थे। स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रिया सिंह ने बताया की विद्यालय के बगल में मैदान है और बच्चे खुलकर खेल नहीं पाते हैं क्योंकि स्थानीय निवासी विद्यालय के बाहर में अपनी बड़ी गाड़ियां पार्किंग कर‌ देते हैं इसलिए बच्चों को खेलने की जगह नहीं मिल पाती है। जहां तक की छत पर शेड निर्माण तथा पार्किंग शेड निर्माण का आज भूमि पूजन हुआ। वही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने पूरे स्कूल की ओर से विधायक जी को धन्यवाद दिया है।


मौके पर उपस्थित विनोद राय, नवीन कुमार , राजू, अनिल, समारू, करनदीप सिंह , सुमन, मुन्ना देवी , पाठक, पांडे और अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *