jamshedpur-स्वर्गीय माता माया कौर का अंतिम अरदास कार्यक्रम 24 को।

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
जमशेदपुर: नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार दलजीत सिंह की सास स्वर्गीय माता माया कौर जी का अंतिम अरदास कार्यक्रम कल यानी रविवार दिनांक 24 अगस्त को नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में होगा।
इसकी जानकारी नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार दलजीत सिंह ने दूरभाष के माध्यम से मीडिया को दिया। उन्होंने बताया कि श्री अखंड पाठ साहिब 22 अगस्त को आरंभ किया गया था। जिसका भोग रविवार 24 अगस्त को नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में सुबह 11 बजे पड़ेगा। उसके बाद शबद किर्तन एवं अंतिम अरदास होने के उपरांत माता माया कौर जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा।
बताते चलें कि स्वर्गीय माता माया कौर का पिछले दिनों 15 अगस्त को इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था।
ये समाचार आप सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
