jamshedpur-पंथिक एकता को श्री अकाल तख्त का सराहनीय फैसला : कुलविंदर

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
जमशेदपुर। क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने सोमवार को सिख कौम और पंथ के लिए यादगार बताते हुए श्री अकाल तख्त साहब के फैसले को सराहनीय कहा है।
ये समाचार आप बीबी इंद्रजीत कौर स्त्री सत्संग सभा प्रधान गौरीशंकर रोड,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामद,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

कुलविंदर सिंह के अनुसार पिछले कई महीनो से दुनिया भर के सिख पशोपेश में थे। तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधन कमेटी एवं जत्थेदार तथा पांच सिंह साहिबान ने इतिहास और परंपरा का पालन करने के साथ सहृदयता दर्शाते हुए श्री अकाल तख्त साहब की सर्वोच्चता को स्वीकार कर लिया।
पटना के पांच सिंह साहिबान ने अपने पूर्व के जारी दो आदेश वापस ले लिये।
कुलविंदर सिंह के अनुसार श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार सिंह साहेब ज्ञानी कुलदीप सिंह गजगड़ ने सारे विवाद को खत्म कर एकता, मानवता, भाईचारा और बराबरी का संदेश दिया है।
कुलविंदर सिंह के अनुसार देश-विदेश की सभी सिख जत्थेबंदियों को श्री अकाल तख्त साहब के फैसले का अनुसरण करते हुए वाद विवाद को खत्म कर कौम में एकता तथा पंथिक चढ़दी कला के लिए काम करना चाहिए।
PLEASE READ THIS ALSO
