jamshedpur-जम्को गुरुद्वारा में सावन के सग्रांद पर सजा कीर्तन दीवान , बंटा खीर – पूडे का प्रसाद।know more about it.
jamshedpur
daily dose news
जमशेदपुर. जम्को गुरुद्वारा में सावन की सग्रांद के मौके पर बड़ी संख्या में संगत ने कीर्तन दीवान में शामिल होते हुए गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मुख शीश नवाया. मंगलवार को परंपरागत श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ गुरु महाराज की हजूरी में सावन की संग्राद मनाई गई।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
जसवीर सिंह हजूरी रागी जथा ने जब गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी “सावन आया है सखी” और “ऐसी प्रीत करो मन मेरे” , एकस शिउ चित लाए” का जब गायन किया तो कीर्तन का श्रवण कर रही पूरी संगत गुरु की भक्ति में लीन हो गई।अंत में अरदास हुई उसके बाद खीर – पूडे का प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वारटाया गया।
मौके पर गुरुद्वारा के प्रधान जोरावर सिंह, अवतार सिंह, गुरमनप्रीत सिंह, करनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह ,जसबीर सिंह, कुलवंत सिंह व अन्य उपस्थित थे।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।