jamshedpur-बिष्टुपुर गुरुद्वारा में खालसा सृजना दिवस (बैसाखी) का त्योहार बहुत ही श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। know more about it.

jamshedpur
SIKH MEDIA
बिष्टुपुर गुरुद्वारा में गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप को गुरुद्वारा से बाहर घर में ले जाने में काफी परेशानी होती थी। पालकी साहब की बहुत जरूरत थी। इस मौके पर सरदार सुतेन्दरपाल सिंह की तरफ से टाटा एस गोल्ड (मिनी ट्रक) सिख स्त्री सहायक सत्संग सभा को भेंट किया गया। पालकी साहब की बॉडी के निर्माण की सेवा सूरज ऑटोमोबाइल के विरदी परिवार की तरफ से की गई । (नीचे पढें पूरी खबर)
ये समाचार आप
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी
*सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
इस मौके पर सभा की प्रधान बीबी बलविंदर कौर, चेयरमैन बीबी परमिंदर कौर भामरा एवं सभा की सभी सदस्यों ने सरदार सुतेन्दरपाल सिंह एवं विरदी परिवार के सरदार हरजीत सिंह विरदी एवं सरदार हरपिंदर सिंह विरदी का आभार व्यक्त किया।

चेयरमैन बीबी परमिंदर कौर भामरा ने अपने संबोधन में कहा कि सिख स्त्री सहायक सत्संग सभा की पूर्व प्रधान स्वर्गीय सुरेंद्र कौर ने करीब 20 वर्षों तक प्रधान के रूप में गुरु घर की सेवा की है यह पालकी साहिब उनकी मीठी याद को समर्पित है।
please read this also