April 25, 2025
23:51

jamshedpur-बिष्टुपुर गुरुद्वारा में खालसा सृजना दिवस (बैसाखी) का त्योहार बहुत ही श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। know more about it.

jamshedpur

SIKH MEDIA

बिष्टुपुर गुरुद्वारा में गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप को गुरुद्वारा से बाहर घर में ले जाने में काफी परेशानी होती थी। पालकी साहब की बहुत जरूरत थी। इस मौके पर सरदार सुतेन्दरपाल सिंह की तरफ से टाटा एस गोल्ड (मिनी ट्रक) सिख स्त्री सहायक सत्संग सभा को भेंट किया गया। पालकी साहब की बॉडी के निर्माण की सेवा सूरज ऑटोमोबाइल के विरदी परिवार की तरफ से की गई । (नीचे पढें पूरी खबर)

इस मौके पर सभा की प्रधान बीबी बलविंदर कौर, चेयरमैन बीबी परमिंदर कौर भामरा एवं सभा की सभी सदस्यों ने सरदार सुतेन्दरपाल सिंह एवं विरदी परिवार के सरदार हरजीत सिंह विरदी एवं सरदार हरपिंदर सिंह विरदी का आभार व्यक्त किया।

jamshedpur

चेयरमैन बीबी परमिंदर कौर भामरा ने अपने संबोधन में कहा कि सिख स्त्री सहायक सत्संग सभा की पूर्व प्रधान स्वर्गीय सुरेंद्र कौर ने करीब 20 वर्षों तक प्रधान के रूप में गुरु घर की सेवा की है यह पालकी साहिब उनकी मीठी याद को समर्पित है।

please read this also


सोनारी के बलबीर सिंह ने सीजीपीसी के कार्यशैली पर उठाए सवाल।


सरदार शैलेंद्र सिंह ने तारा सिंह द्वारा सीजीपीसी पर लगाए गए आरोप का खंडन किया


सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सौजन्य से गुरुद्वारा कमेटीयो एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने देखी पंजाबी फ़िल्म “अकाल”।


पहलगाम में आंतकी हमले शहीद हुए लोगों को सीजीपीसी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *