jamshedpur-बाबा जीवन सिंह जी के शहादत को समर्पित कार्यक्रम में स. तारा सिंह के साथ विशेष रूप से पहुंचे ज्योति सिंह मठारु।know more about it.
jamshedpur
Daily Dose News

jamshedpur/17/12/2023/sun
रंगरेटा महासभा जमशेदपुर जोन द्वारा बाबा जीवन सिंह जी के शहादत दिवस को समर्पित दो दिवसीय कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे झारखंड राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार ज्योति सिंह मठारु जी का स्वागत रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह गिल एवं सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार तारा सिंह ने किया।
इस विशेष मौके पर झारखंड राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि वो रंगरेटा महासभा के इस कार्यक्रम में पहली बार आये हैं। रंगरेटा महासभा ने बहुत ही अच्छा प्रोग्राम आयोजित किया है। आज श्री गुरु तेगबहादुर जी का भी शहीदी दिवस है। जिसे पुरी दुनिया श्री गुरु तेगबहादुर जी को याद कर रही है। सिख इतिहास में बाबा जीवन सिंह जी का भी बहुत बड़ा योगदान है। आगे आने वाले दिनों में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत के दिन आने वाले हैं। सिख इतिहास शहादतों से भरा हुआ है। सरदार ज्योति सिंह मठारु ने आगे कहा कि सिखों को अपना इतिहास नहीं भुलना चाहिए। जो कौम अपना इतिहास भूल जाता है वो कौम मटियामेट हो जाती है। उन्होंने सरदार मंजीत सिंह गिल के कार्य की तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं और बधाई प्रदान कीं।
Read This Also
इस मौके पर सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सह सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार तारा सिंह ने कहा कि रंगरेटा महासभा द्वारा आयोजित ये शहीदी समागम सराहनीय है। उन्होंने जमशेदपुर की समूह संगत से अपील करते हुए कहा कि सबको इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गुरु घर की खुशीयां प्राप्त करनी चाहिए। कार्यक्रम के आज पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे और गुरु महाराज जी के सामने नतमस्तक हुए, और आशीर्वाद प्राप्त किया।
This News Brought To You By-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 8229047688