October 8, 2024

jamshedpur-जितेंदरपाल कौर बनीं स्त्री सत्संग सभा, साकची की नयी प्रधान, जल्द होगा शेष कमिटी का विस्तार,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

daily dose news

साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी जितेंदरपाल कौर घुम्मन को सर्वसम्मति से ‘बोले सो निहाल सतश्री अकाल’ उद्धोष के साथ 2024-26 तक के लिए स्त्री सत्संग सभा, साकची का प्रधान चुन लिया गया।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

बुधवार को साकची गुरुद्वारा साहिब में स्त्री सत्संग सभा की चुनावी बैठक में प्रधान पद के लिए जितेंदरपाल कौर को अगले तीन वर्ष के लिए चुना गया।
साकची गुरुद्वारा साहिब में पूर्व प्रधान गुरमीत कौर समेत नवनियुक्त प्रधान जितेंदरपाल कौर के अलावा पिंकी कौर, मंजीत कौर, निंदरजीत कौर, गुरदीप कौर, बलजिंदर कौर, हरजिंदर कौर, बलविंदर कौर, सविंदर कौर, माया कौर, हरजीत कौर, सतपाल कौर, नरेंदर कौर, जगदीश कौर, परमजीत कौर, जसबीर कौर, दर्शन कौर, अमरीक कौर, बलबीर कौर और चरण कौर उपस्थित थीं।

jamshedpur

प्रधान चुने जाने के बाद जितेंदरपाल कौर ने कहा वे जल्द ही कमिटी का विस्तार करेंगी और सभी के सहयोग से सब को साथ लेकर चलेंगी तथा अन्य और बीबियों को कमिटी से तथा गुरु घर से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

Telegram: Contact @dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur

उन्हें बाद में सत्संग सभा द्वारा सरोपा और हार पहनाकर सम्मान भी किया गया। साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह और महासचिव परमजीत सिंह काले ने जितेंदरपाल कौर को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित भी किया।
सरदार निशान सिंह और परमजीत सिंह काले ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है नयी प्रधान जितेंदरपाल कौर सेवा और सेवा भावना की पराकाष्ठा को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जायेंगी।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *