October 8, 2024

jamshedpur-सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लिया गया फैसला स्वागत योग्य- झारखंड सिख समन्वय समिति,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

Daily Dose News

सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कल जमशेदपुर सिख समाज के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला किया जिसमें मृतक के परिवार के लिए एक मानदंड निर्धारित किया गया। उनके इस फैसले का झारखंड सिख समन्वय समिति ने स्वागत किया है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इस संबंध में झारखंड सिख समन्वय समिति के संरक्षक सह सीजीपीसी के पूर्व प्रधान सरदार गुरमुख सिंह मुखे ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को कहा कि सीजीपीसी की मौजूदा कमेटी द्वारा लिया गया फैसला स्वागत योग्य है हम इसका समर्थन करते हैं। चूंकि समाज मे हर वर्ग के लोग रहते हैं। अमीर और गरीब परिवार भी हैं। सभी के लिए एक जैसा कानून होना चाहिए। सक्षम परिवार जहाँ अपने बुजुर्गों के भोग वाले दिन कई प्रकार के आइटम खाने में बनाते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए लिया गया फैसला ठीक है बशर्ते इसे सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।

सम्बंधित खबरें

jamshedpur-निबाव ने जमशेदपुर में घर के मालिकों के लिए लॉन्च की बिजली के बगैर हवा से चलने वाली एडवांस्ड सीरीज लिफ्ट,know more about it.

jamshedpur-झारखंड में होगा सिख सम्मेलन,निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा करेगा सिख समाज,know more about it.

jamshedpur-जेम्को की संगत गुरुद्वारा साहिब मणिकरण के लिए हुई रवाना, और कई ऐतिहासिक गुरुद्वारों के भी दर्शन करेंगी।know more about it.

jamshedpur-डेली डोज़ न्यूज़ में छपी खबर का असर, गुरु रामदास सेवा दल सोनारी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ।know more about it.

वहीं झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार तारा सिंह ने कहा कि सीजीपीसी द्वारा लिया गया फैसला सिख समाज के हित के लिए है। किन्तु ऐसा नहीं होना चाहिए कि यह फैसला सिर्फ औपचारिक मात्र हो। इसे सख्ती से लागू भी किया जाए। इस फैसले को लागू करने के लिए सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तैयार है।


इस बीच सरदार तारा सिंह ने एक महत्वपूर्ण बात बताते हुए कहा कि सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आज तक किसी भी मृतक परिवार से लंगर हॉल के लिए एक रुपया भी नहीं लिया। उन्होंने कहा कि गुरु घर समाज के लोगों के कार्य के लिए ही होता है। सो इस कार्य के लिए सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोई चार्ज नहीं लेती है। उन्होंने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से उनके फैसले में एक संशोधन और करने का आग्रह करते हुए कहा कि जब मृतक परिवार के लोग अपने सगे संबंधियों को लंगर छकाएं तो नीचे बैठकर पंगत में ही लंगर छकाएं। पाठ के भोग के लंगर में बुफे सिस्टम को भी बंद किया जाना चाहिए।


सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार सुखविंदर सिंह ने सरदार तारा सिंह के इस बात पर सहमति जताते हुए कहा कि अंतिम अरदास समय लंगर सादा होना चाहिए। सेंट्रल कमेटी के इस फैसले का सोनारी गुरूद्वारा समर्थन करता है। यह सादा लंगर कुर्सी टेबल पर नहीं छकाया जाए। लंगर पंक्तिबद्ध जमीन पर बैठ कर छकाया जाए। मुड़नी मकान की रशम गुरू मर्यादा अनुसार नही है, इस को बंद किए जाए। मृतक भोजन का लंगर संगत के पंगत में ही वरताया जाए।

इस मौके पर झारखंड सिख समन्वय समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने एक सुर में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के फैसले का स्वागत किया।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੋਰੀਸੰਕਰ ਰੋਡ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਇਸਤਰੀ ਸਤਸੰਗ ਸਭਾ ਪ੍ਧਾਨ ਬੀਬੀ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੋਰ ਜੀ ਟਿੰਪੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *