jamshedpur-झारखंड सिख समन्वय समिति की बैठक कल 13 अगस्त दिन मंगलवार को सोनारी गुरुद्वारा साहिब के ऑफिस में होगी ,know more about it.
1 min readjamshedpur
Sikh Media
Daily Dose News
jamshedpur-झारखंड सिख समन्वय समिति की बैठक कल 13 अगस्त दिन मंगलवार को सोनारी गुरुद्वारा साहिब के ऑफिस में होगी
जमशेदपुर: झारखंड सिख समन्वय समिति की बैठक कल यानी 13 अगस्त दिन मंगलवार को सोनारी गुरुद्वारा साहिब के ऑफिस में सुबह 11 बजे होगी। जिसमें झारखंड प्रदेश के सिख समाज की समस्याओं की समीक्षा की जाएगी। और सिख समाज में एकजुटता और भाईचारे को लेकर फैसले लिए जाएंगे।तथा आगामी काल के कुछ जरूरीं मुद्दों पर चर्चा की जाएगी !
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
इस संबंध में झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सह सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार सरदार तारासिंह ने कहा कि कल की बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड सिख समन्वय समिति संस्था में नये सदस्यों को जोड़कर संस्था का विस्तार करना है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
उन्होंने संस्था के समूह पदाधिकारियों और सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वह कल की बैठक में समयानुसार पहुंचे। ताकि बैठक अपने तय समय पर आरंभ किया जा सके।
नामदा बस्ती के नवनिर्वाचित प्रधान ज्ञानी दलजीत सिंह को सरदार तारासिंह ने दी बधाई।
झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सह सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार तारासिंह ने नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनिर्वाचित प्रधान ज्ञानी दलजीत सिंह को प्रधान बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सरदार तारासिंह ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रधान से नामदा बस्ती के संगत को बहुत उम्मीद है। और आशा करते हैं कि संगत और गुरु महाराज जी के आशीर्वाद से जो उनको सेवा मिली है। उसमें वह खरे उतरेगें। और संगत को गुरु घर से जोड़कर रखेगें और गुरुद्वारा साहिब के पिछले अधूरे कार्य को पूरा करेंगे।