Loading ...

JAMSHEDPUR-जत्थेदार गड़गज्ज से हरविंदर सिंह जमशेदपुरी की बेबाक़ बातचीत।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

JAMSHEDPUR

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

मुख्य चर्चा:सिख श्रद्धालुओं के बीच मतभेद और विवाद का कारण।

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

पंथ की आत्मा और गुरु की परंपरा है रहत मर्यादा, इसे निभाना हर सिख का धर्म: हरविंदर जमशेदपुरी

जमशेदपुरी की गुहार पर जत्थेदार गढ़गज का आश्वासन; “कथा और उपदेश से जगाएँगे रहत मर्यादा की चेतना”

सिख धर्म की मर्यादा और परंपराओं को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जमशेदपुर के प्रख्यात सिख धर्म प्रचारक, विचारक एवं चिंतक भाई हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गढ़गज से भेंट कर कोल्हान क्षेत्र के गुरुद्वारों में रहत मर्यादा को सुचारु रूप से लागू करने की दर्खास्त की।

जमशेदपुर प्रवास पर आए जत्थेदार गढ़गज से हुई इस मुलाकात में भाई हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने स्पष्ट कहा कि गुरुद्वारों में रहत मर्यादा का पालन होना अनिवार्य रूप से निहायत ज़रूरी है। मर्यादा ही सिख पंथ की पहचान है। इसके बिना अनुशासन, एकजुटता और असली सेवा की भावना अधूरी रह जाती है। उन्होंने जत्थेदार गढ़गज को इस मुद्दे की गंभीरता से अवगत कराते हुए कहा कि कोल्हान के अनेक गुरुद्वारों में रहत मर्यादा का पालन नहीं हो पा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं के बीच मतभेद और विवाद की स्थिति बनती है। इस पर जत्थेदार गढ़गज ने पूरा ध्यान देते हुए कहा कि रहत मर्यादा का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गढ़गज ने आश्वस्त करते हुए कहा कि रहत मर्यादा लागू करना केवल धार्मिक अनुशासन ही नहीं, बल्कि पंथ की गरिमा और अखंडता का विषय है। कोल्हान के गुरुद्वारों में इसे लागू करने के लिए वे आवश्यक दिशा-निर्देश और कथा-प्रचार करेंगे।
इसके अलावा, भाई जमशेदपुरी ने गुरुद्वारों में हो रहे विवादों का मुद्दा भी जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने जत्थेदार गढ़गज से कहा कि मतभेदों का निवारण केवल रहत मर्यादा के अनुपालन से ही संभव है। इस पर जत्थेदार गढ़गज ने गंभीरता से सहमति जताई और समुदाय को आपसी एकता बनाए रखने का संदेश दिया।
भाई हरविंदर सिंह जमशेदपुरी की यह पहल कोल्हान क्षेत्र में सिख पंथ की मर्यादा को मजबूत करने और गुरुद्वारों में अनुशासन स्थापित करने की दिशा में ऐतिहासिक मानी जा रही है।


JAMSHEDPUR-जत्थेदार गड़गज्ज से हरविंदर सिंह जमशेदपुरी की बेबाक़ बातचीत।


JAMSHEDPUR-गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा साक्ची गुरुद्वारा ग्राउंड में किर्तन दरबार।


jamshedpur-शुकराना समागम में भावुक हुए गुरदयाल सिंह।


jamshedpur-अकाल तख्त के जत्थेदार ने सनातनी सिख के बारे में ये क्या कह दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *