jamshedpur-साकची स्थित खालसा होटल का निरीक्षण,खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए गए.

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

खाद्य सुरक्षा को लेकर चलाया गया औचक जांच अभियान, खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए गए, स्वच्छता, गुणवत्ता व लाइसेंस संबंधित बिंदुओं पर की गई गहन जांच.

साकची स्थित खालसा होटल का निरीक्षण जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो. मंजर ने किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने होटल परिसर की साफ-सफाई, खाद्य भंडारण की स्थिति, साफ पेयजल की उपलब्धता, फूड हैंडलरों के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, फूड सेफ्टी लाइसेंस की वैधता सहित अन्य मानकों की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में कई आवश्यक दिशा-निर्देश संचालक को दिए गए।

jamshedpur

निरीक्षण के दौरान होटल में उपयोग किए जा रहे खाद्य पदार्थों मंचूरियन, फ्राइड राइस, गुलाब जामुन आदि के नमूने संग्रहित किए गए जिन्हें राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा । यदि जांच रिपोर्ट में निर्धारित मानकों से कोई भी खाद्य नमूना अमानक, मिलावटी या स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाया जाता है, तो संबंधित खाद्य प्रतिष्ठान के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे औचक निरीक्षण लगातार किए जा रहे हैं ताकि जिले में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सके तथा नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो।


jamshedpur-साकची स्थित खालसा होटल का निरीक्षण,खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए गए.


jamshedpur- माता प्रकाश कौर का टेल्को गुरुद्वारा में अंतिम अरदास का कार्यक्रम संपन्न.


jamshedpur-विकास कार्यों के लिए निशान सिंह की हुई प्रशंसा, माथा टेकने साकची गुरुद्वारा पहुंचे लक्खा.


National-पटना साहिब कमेटी 15 दिनों में अपना पक्ष रखें नहीं तो होगी कार्रवाई।

PREVIOUS NEWS

सरदार गुरदयाल सिंह भाटिया की दूसरी पुण्यतिथि पर गुरुवाणी एवं किर्तन का आयोजन।
जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में दयाल बिल्डर के चेयरमैन सरदार सुरिंदर सिंह टिटू के पिता सरदार गुरदयाल सिंह भाटिया की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर गुरबाणी किर्तन एवं सुखमनी साहिब के पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में संगत ने हाजरी भरी। और सरदार गुरदयाल सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस संबंध में सरदार सुरिंदर पाल सिंह टीटू ने मीडिया को बताया कि उनके पिता सरदार गुरदयाल सिंह जी ने अपने जीवन काल में अनेकों सामाजिक एवं धार्मिक कार्य किए हैं। और सबसे बड़ी बात ये है कि वह हर समाज एवं जाति के लिए समर्पित भाव से काम करते थे। चाहे वो हिन्दू समाज का त्यौहार हो या मुस्लिम समाज का त्यौहार हो सब समाज में अपना सहयोग करते थे। उनका आकस्मिक देहांत 5 जून सन् 2023 को हो गया था। आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी याद में जुगसलाई स्थित गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ एवं भाई गुरदीप सिंह निक्कू द्वारा गुरबाणी किर्तन का आयोजन किया गया।
सरदार सुरिंदर पाल सिंह टीटू ने बताया कि उनकी माता जी के देहांत के बाद उनके पिता सरदार गुरदयाल सिंह जी काफी बीमार हो गये थे। उनकी उम्र 88 वर्ष थी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके परिवार में उनके अलावा उनकी 5 बहने हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता सरदार गुरदयाल सिंह जी ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किए हैं। आज गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में चल रहे जेआरडी स्कूल उन्होंने अपने अन्य चार मित्रों के सहयोग से बनवाया था। आज उस स्कूल में लगभग एक हजार से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने और भी कई सामाजिक कार्य किये।
आज के इस कार्यक्रम में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोग एवं जमशेदपुर शहर के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

*************************************************

जमशेदपुर: शहर के टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में आज सतबीर सिंह को सर्वसम्मति से गुरुद्वारा साहिब के मुख सेवादार नियुक्त किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने जमशेदपुर की संगत को बताया कि 3 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें रंजीत सिंह, जसबीर सिंह बैजा और सतबीर सिंह का नाम दिया गया था।
जिसमें रंजीत सिंह ने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया। तथा जसबीर सिंह ने सतबीर सिंह के पक्ष में अपना समर्थन दे दिया। इस प्रकार से अब अकेले सतबीर सिंह हीं उम्मीदवार बच गये। और उन्हें सर्वसम्मति से अगले तीन सालों के लिए गुरुद्वारा साहिब का प्रधान चुन लिया गया।
उपरोक्त चुनावी प्रक्रिया गुरुद्वारा साहिब के ट्रस्टी रंजीत सिंह ने अपनी देखरेख में करवाया।
जैसे ही टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब के प्रधान पद पर सतबीर सिंह के नाम की घोषणा की गई। उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
बहरहाल, सतबीर सिंह के प्रधान बनाए जाने को लेकर विरोध भी शुरू हो गये हैं। विरोधी पक्ष के लोग इस फैसले से खासे नाराज भी दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *