jamshedpur-बागुनहातु दुर्गापूजा मैदान में विधिवत भूमि पूजन कर दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन।

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

बागुनहातु सर्बजनिन दुर्गा एवं काली पूजा समिति

जमशेदपुर : आज दिनांक 31/08/2025, रविवार को दिन के 10:30 बजे समाजसेवी सह के. के. बिल्डर्स के निदेशक श्री विकास सिंह ने बागुनहातु दुर्गापूजा मैदान में विधिवत भूमि पूजन कर दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन किया।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस अवसर श्री सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।

jamshedpur

विदित हो कि वर्ष 1980 से ही बागुनहातु सर्बजनिन दुर्गा एवं काली पूजा समिति के तत्वावधान में शक्ति की महादेवी, जगतजननी माँ दुर्गा व् माँ काली जी की पूजा अर्चना की जाती रही है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा, भक्ति और समर्पण के साथ माँ दुर्गा जी की पूजा का एक विशाल आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। समिति के द्वारा यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित मेला का भी प्रबंध किया जाता है। इसी सन्दर्भ में आज भूमिपूजन कर पूजा हेतु आगे के कार्यक्रमों का शुभारम्भ कर आगे की गतिविधियों को सुनियोजित तरीके से करने की रूपरेखा तैयार की गयी।

इस मौके पर समाजसेवी सुशांतो पांडा, समिति अध्यक्ष पोरेश नाथ महतो, सचिव विप्लव नामता, कोषाध्यक्ष – राहुल चौधरी, समाजसेवी सह सदस्य मछिन्दर निषाद, सुभाष प्रमाणिक, अनुभव सिन्हा, जीवन साहू, गामा साहू, विशाल महतो, राजेश गोस्वामी, विश्वनाथ गुप्ता,माला नामता, सरस्वती देवी, मम्पी राय,सुनीता देवी सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।


CGPC NEWS-पंजाब के बाद पीड़ितों को मदद भेजें -भगवान सिंह


jamshedpur-बागुनहातु दुर्गापूजा मैदान में विधिवत भूमि पूजन कर दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन।


jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व समागम आज।


GPCS NEWS-सीजीपीसी साकची गुरुद्वारा को हाशिए पर रख रही है,यह सीजीपीसी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है-निशान सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *