Loading ...

jamshedpur-जागृति यात्रा को लेकर आवश्यक सुचना।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----
🔇
×
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: तख्त श्री पटना साहिब से 17 सितम्बर को आरंभ हुई श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस को समर्पित जागृति यात्रा देश के विभिन्न शहरों से होती हुई 24 एवं 25 सितम्बर को जमशेदपुर में दो दिनों के लिए पहुँच रही है।

जिसके स्वागत की तैयारियां चल रहीं हैं। जागृति यात्रा के रुट की जानकारी संगत को दी जा चुकी है।

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किया साकची की संगत का सम्मान

इस बीच सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा एक अहम जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि साकची निवासी समूह साथ संगत सेंटर गुरुद्वारा कमेटी पहुंची और नगर कीर्तन को साकची मैदान में 30 मिनट के लिए दर्शन और स्वागत करने के लिए कहा। ताकि साक्ची की संगत इस ऐतिहासिक यात्रा के दर्शन कर सके।

इस संबंध में सीजीपीसी के मेंबरों ने आपसी बातचीत करके निर्णय लिया के पालकी साहब आधे घंटे के लिए साकची गुरुद्वारा मैदान जाएगी। वहां हरविंदर सिंह सुखविंदर सिंह राजू भी स्टॉल लगाकर संगत रूप में सेवा कर सकते है। वहां कोई भी प्रधान के नाम से अपना बैनर नहीं लगाएगा सभी बैनर साकची की संगत की ओर से लगाए जाएंगे। साकची का कोई भी परिवार संगत किसी भी प्रकार की सेवा कर सकता है।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी स्त्री सत्संग सभा द्वारा बाबा दीपसिंह जी का जनम दिहाड़ा धूमधाम से मनाया गया।


jamshedpur-संत कुटिया गुरुद्वारा कमेटी द्वारा प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य को सम्मानित किया गया.


arrested- पवित्र सरोवर में वजू करने वाला आरोपी सुभान यूपी से गिरफ्तार.


jamshedpur-प्रकाश कॉलोनी के संस्थापक स्व आरपी सिंह एवं स्व दलबीर सिंह की स्मृति में धार्मिक समागम का आयोजन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *