jamshedpur-डेली डोज़ न्यूज़ में छपी खबर का असर, गुरु रामदास सेवा दल सोनारी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ।know more about it.

jamshedpur

Daily Dose News

शहर का लोकप्रिय पंजाबी वेब पोर्टल न्यूज़ डेली डोज़ न्यूज़ चैनल जोकि झारखंड के आलावा वेस्ट बंगाल, बिहार, उड़ीसा में भी पढ़ा जाता है।
डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के वेबसाइट पर छपी कैंसर से पीड़ित सिख बच्चे के इलाज के लिए पिता द्वारा किए गए आर्थिक मदद की गुहार का असर हुआ।इस न्यूज़ को लोगों द्वारा जमकर वायरल भी किया जा रहा है।
जैसे ही इसकी खबर जमशेदपुर स्थित सोनारी की सिख संस्था गुरु रामदास सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी सरदार गुरदयाल सिंह जी को मिली तत्काल उन्होंने पीड़ित परिवार से संपर्क किया। और गुरु रामदास सेवा दल की ओर से मदद करने का आश्वासन दिया।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

बताते चलें कि गुरु रामदास सेवा दल द्वारा ऐसे जरुरतमंद लोगों की मदद निरंतर की जाती है। जो भयंकर रोग से पीड़ित हों। और आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

इस बीच गुरु रामदास सेवा दल के अध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह ने बताया कि जैसे ही ये खबर प्राप्त हुई।इस खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने गुरु रामदास सेवा दल के ऑफिसियल व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा और ग्रुप के सदस्यों से बच्चे के इलाज के मदद करने की अपील की। संस्था के अध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह जी ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को फोन के माध्यम से सुचना देते हुए कहा कि गुरु रामदास सेवा दल के सभी सदस्य मदद के लिए आगे आ रहे हैं।और हर साल की तरह इस साल भी आगामी 26 अक्टूबर 2024 को संस्था द्वारा श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर पीड़ित परिवार को संस्था के सभी सदस्यों द्वारा जमा की गयी धनराशि का चेक सौंपा जाएगा।

सम्बंधित खबरें


jamshedpur-सीजीपीसी व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों को डेली डोज़ न्यूज़ चैनल ने दिखाया आइना।तो रिमूव किया नंबर।


jamshedpur-सतबीर सिंह बने टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब के प्रधान।


National-मनजिंदर सिंह सिरसा पर फायरिंग?


jamshedpur-समाजसेवी राजन गुप्ता ने श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र में आधुनिक बेड की सेवा भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *