jamshedpur-भगवान सिंह ‘भगवान’ के रूप दे रहे हैं समाज को शिक्षा और स्वास्थ्य का लाभ, सही मायने में वे पंथ के रत्न हैं: जमशेदपुरी know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
हरविंदर जमशेदपुरी ने सीजीपीसी की शिक्षा-स्वास्थ्य परियोजना को खूब सराहा
कोल्हान में सिखों की सिरमौर धार्मिक संस्था सीजीपीसी (सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) की शिक्षा और स्वास्थ्य परियोजनाओं की खूब सराहना करते हुए जमशेदपुर के युवा सिख धर्म प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी सीजीपीसी अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह को ‘भगवान’ की उपमा देते हुए कहा कि भगवान सिंह सही मायनों में पंथ के रत्न हैं। उनके अथक प्रयासों से समाज को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय लाभ मिल पायेगा।

जमशेदपुरी ने कहा कि सरदार भगवान सिंह की दूरदर्शी सोच और समर्पण ने समाज के वंचित वर्गों के लिए अमिट छाप छोड़ी है। महज दो वर्षो के कार्यकाल में उनकी इस पहल से न केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सहायता मिलेगी, बल्कि यह पूरे समाज के लिए प्रेरणा भी बने हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
सीजीपीसी की इन परियोजनाओं के माध्यम से मुफ्त चिकित्सा शिविर, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अन्य सामाजिक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जमशेदपुरी ने इस कार्य को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि भगवान सिंह के नेतृत्व में सीजीपीसी की पूरी टीम का यह योगदान समाज में स्थायी बदलाव लाने वाला साबित हुआ है।
