Loading ...

jamshedpur-शुकराना समागम में भावुक हुए गुरदयाल सिंह।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

गुरु घर की सेवा मिलने की खुशी में वाहेगुरु जी का शुकराना करने के लिए श्री अखंड पाठ करवाया गया।

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: सोनारी स्थित गुरुद्वारा साहिब में नवनिर्वाचित प्रधान सरदार बलबीर सिंह के समूह परिवार द्वारा गुरु घर की सेवा मिलने की खुशी में वाहेगुरु जी का शुकराना करने के लिए श्री अखंड पाठ करवाया गया। जिसका समापन रविवार 5 अक्टूबर को सोनारी गुरुद्वारा साहिब में हुआ।
कार्यक्रम में सुबह 10:30 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति के उपरांत हेडग्रंथी भाई रामप्रीत सिंह जी एवं स्त्री सत्संग सभा की सदस्य बीबी सरबजीत कौर जी द्वारा गुरबाणी किर्तन गायन किया गया।(नीचे पढें पूरी खबर)

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे रागी जत्था भाई मंजीत सिंह दिल्ली वाले ने अपने मनोहर गुरबाणी किर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। इस बीच सैकड़ों की संख्या में संगत उपस्थिति थी। नवनिर्वाचित प्रधान सरदार बलबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी प्राथमिकता संगत को गुरुघर से जोड़ने एवं गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक एवं समाजिक कार्यों के साथ साथ सिख बच्चों को गुरमुखी की शिक्षा देने के लिए पंजाबी कक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्य करना है।

अपने संबोधन के दौरान गुरु रामदास सेवा दल के वरिष्ठ सदस्य सरदार गुरदयाल सिंह संगत को संबोधित करते हुए भावुक हुए। मौके पर मौजूद मीडिया ने इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि सोनारी गुरुद्वारा साहिब में आज बड़े दिनों बाद संगत की इतनी ज्यादा संख्या को देखकर उनका दिल भर आया। पिछले कुछ समय से गुरुद्वारा साहिब में संगत की गिनती बहुत कम हो गई थी। लेकिन आज जब शुकराना समागम में सैकड़ों की संख्या में संगत ने गुरुघर में हाजरी भरी तो दिल भर गया।

उन्होंने कहा कि बलबीर सिंह की कमेटी द्वारा इसी प्रकार संगत को गुरुघर से जोड़ने का उपराला जारी रखा जाएगा। और प्रत्येक रविवार को किर्तन दरबार सजाया जाएगा। और गुरु का लंगर वितरित किया जाएगा।
मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन गुरु रामदास सेवा दल के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने किया।
कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत प्रधान सरदार बलबीर सिंह एवं उनके परिवार द्वारा संगत में गुरु का अतूट लंगर वरताया गया।

💥विशेष सुचना💥

आगामी 12 अक्टूबर दिन रविवार को सोनारी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर किर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तख्त श्री पटना साहिब एवं अमृतसर श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई सिंह विशेष रूप से हाजरी भरेंगे। सुबह और शाम दोनों टाइम दरबार सजाया जाएगा। और गुरु का अतूट लंगर वरताया जाएगा। उक्त प्रोग्राम का आयोजन गुरु रामदास सेवा दल द्वारा किया जाएगा। गुरु रामदास सेवा दल के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने संगत से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में हाजरी भरकर अपना जीवन सफल करें और गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।


JAMSHEDPUR-जत्थेदार गड़गज्ज से हरविंदर सिंह जमशेदपुरी की बेबाक़ बातचीत।


JAMSHEDPUR-गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा साक्ची गुरुद्वारा ग्राउंड में किर्तन दरबार।


jamshedpur-शुकराना समागम में भावुक हुए गुरदयाल सिंह।


jamshedpur-अकाल तख्त के जत्थेदार ने सनातनी सिख के बारे में ये क्या कह दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *