jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में “गुरबाणी नाल योगासन” कार्यक्रम का हुआ आगाज।




jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
ये शिविर श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित है।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में आज से “गुरबाणी नाल योगासन” कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें लगभग 60 से 70 लोगों ने हिस्सा लिया। उक्त प्रोग्राम में पहले गुरबाणी सिमरन साधना किया गया। उसके उपरांत जमशेदपुर निवासी योगाचार्य सरदार मुख्तार सिंह ने वहां उपस्थित लोगों को योग का अभ्यास कराया। टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब के लंगर हाल में चल रहे इस 7 दिवसीय योगासन शिविर के आज पहले दिन लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

इस संबंध में टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि ये शिविर श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित है। जो कि पुरी मर्यादा को ध्यान में रखते हुए 7 दिन लगातार चलेगा। और इस शिविर में शहर के जाने माने अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि उक्त शिविर जमशेदपुर में पहली बार लगाया गया है। जो कि गुरबाणी सिमरन के साथ साथ लोग योग का अभ्यास भी कर पायेंगे। नि:शुल्क चल रहे इस योग साधना शिविर में किसी भी धर्म जाति एवं हर उम्र के पुरुष एवं महिलाएं तथा बच्चे एवं युवा वर्ग के लोग अभ्यास के लिए आ सकते हैं।

इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती अरुणा मिश्रा Dy,Sp Railway & national boxer winner ( Gold Medalist), Mr, Rajan Gupta National yoga coach,अविनाश सिंह खालसा, जसबीर कौर डिम्पी, मुख्तार सिंह योगाचार्य, हरभजन सिंह योगा कोच, हरजिंदर सिंह रिंकू, दलबीर सिंह फौजी, श्रीमती मालती देवी, श्रीमती पुष्पा देवी, टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह, जनरल सेक्रेटरी जसवंत सिंह, हरदीप सिंह, सरबजीत सिंह, दलबीर सिंह फौजी आदि मौजूद थे।
