Loading ...

jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहीदी नगर किर्तन का होगा जोरदार स्वागत।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आज दिनांक 24 अगस्त 2025 को गुरुद्वारा सिंह सभा गौरी शंकर रोड जुगसलाई में प्रधान सुरेंद्र पाल सिंह जी के द्वारा एक मीटिंग की गई। जिसमें श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई सती दास जी एवं भाई मती दास जी के 350 सलाना शहादत दिवस को समर्पित नगर किर्तन जो असम के धुबरी साहिब से शुरुआत होकर पूरे देश में अलग अलग शहर से होते हुए जमशेदपुर में भी 26 अगस्त को पहुंच रही है। उसका स्वागत करने के बारे में विचार किया गया।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 27 अगस्त को गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से शोभायात्रा का स्वागत शहीद भगत सिंह चौक (जुगसलाई फाटक) के पास भव्य तरीके से करने का निर्णय लिया गया।

jamshedpur

इस मौके पर मीटिंग में निम्नलिखित लोग उपस्थित थे. जिसमें प्रधान साहब सरदार सुरेंद्र पाल सिंह जी, सरदार हरमीत सिंह जी, सरदार हरजीत सिंह गांधी, सरदार सरबजीत सिंह, सरदार गुरजिंदर सिंह पिंटू, सरदार अमरजीत सिंह गांधी, सरदार गुरदीप सिंह निक्कू, सरदार अमरीक सिंह रेखराज, सरदार परमजीत सिंह पम्मा, सरदार परमजीत सिंह लकी, सरदार हरभजन सिंह मांगे, सरदार पलविंदर सिंह ,सरदार गुरुचरण सिंह जुगनू एवं स्री सत्संग सभा की प्रधान इंद्रजीत कौर उपस्थित थे।


jamshedpur-जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के बंद करने के विरोध में रेलवे स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन.


jamshedpur-“सब सिखण को हुक्म है गुरु मानयो ग्रंथ,”


JAMSHEDPUR-सीजीपीसी द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष परविंदर सिंह का जोरदार अभिनंदन किया गया.


jamshedpur-वर्तमान प्रधान भगवान सिंह को अगले तीन वर्षों के लिए प्रधान बनाने का समर्थन-सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *