jamshedpur-तिरुपति मंदिर में मिलावटी लड्डू के बाद तख्त श्री पटना साहिब में बदला गया घी का ब्रांड।know more about it.
1 min readjamshedpur
तिरुपति मंदिर में मिलावटी लड्डू के बाद तख्त श्री पटना साहिब में बदला गया घी का ब्रांड।
तिरुपति मंदिर में नकली घी के बाद पदाधिकारी आए हरकत में।
तिरुपति मंदिर में मिलावटी घी का मामला सामने आने के बाद तख्त श्री पटना साहिब के पदाधिकारी हरकत में आ गए हैं। क्योंकि अब पिन्नी प्रसाद पर भी प्रश्न चिन्ह उठने लगा है। आनन-फानन में इस्तेमाल किये जाने वाले घी का ब्रांड बदल दिया गया। और उसके जगह सरकारी कंपनी सुधा घी का इस्तेमाल करने लगे।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
इस संबंध में कुलवंत सिंह सलूजा का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार का काम करने वालों को वाहेगुरु कभी माफ़ नहीं करेंगे। वहीं एक अन्य पदाधिकारी जगजीवन सिंह ने कहा कि हमने प्रबंधक कमेटी तख्त श्री पटना साहिब के अधिकारियों से हमेशा टूडे घी के इस्तेमाल करने की शिकायत की। जगजीवन सिंह ने कहा कि टूडे घी से स्मैल आने की शिकायत की गयी थी। पिन्नी प्रसाद बनाने वाले स्टाफ़ ने भी टूडे घी में नारियल तेल की खूशबू आने की बात बताई थी।
सम्बंधित खबरें
और अब तिरुपति मंदिर में मिलावटी घी की बात उजागर होने के बाद पटना में भी सोशलमीडिया प्लेटफार्म पर तख्त श्री पटना साहिब में बनने वाले पिन्नी प्रसाद एवं कड़ाह प्रसाद में इस्तेमाल होने वाले घी का जांच करवाने की मांग की जा रही थी। इससे बचने के लिए कमेटी ने आनन-फानन में उक्त घी के ब्रांड को हटाते हुए। बिहार के सुधा घी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।
हालांकि अब सिख संगत जिसमें प्रमुख रूप से जगजीवन सिंह, दीपक लांबा, प्रेम सिंह, लक्की बग्गा, गुर सिमरन सिंह, मनोहर सिंह बग्गा, आदि ने कहा कि पटना साहिब में भी घी का घोटाला हुआ है। गुरु की लाठी में आवाज नहीं होती। कमेटी अध्यक्ष को चाहिए इसकी जाँच करायें। इस मामले मे कुलवंत सिंह सलूजा ने भी सहमति जताई।
कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने भी इस बात पर मोहर लगाते हुए कहा कि अब किसी अन्य ब्रांड के घी की बजाय बिहार के सरकारी उपक्रम कम्फेड के सुधा घी का इस्तेमाल कड़ाह प्रसाद एवं पिन्नी प्रसाद बनाने में किया जाएगा।
साभार: सोशलमीडिया