Loading ...

jamshedpur-पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने स्वर्गीय केसर सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

जमशेदपुर– सीजीपीसी के मुख्य सलाहकार सरदार सुरिंदर सिंह छिंदे के पिता सरदार केसर सिंह के आकस्मिक निधन पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल श्री रघुवर दास ने उनके निवास स्थान पर पहुँच कर स्वर्गीय केसर सिंह के प्रति संवेदना प्रकट की।

ये समाचार आप गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

श्री रघुवर दास जी ने स्वर्गीय सरदार केसर सिंह के बेटे जसमेर सिंह, सुरिंदर सिंह छिंदे, हरविंदर सिंह हेरी के आवास पर जाकर उनको तथा उनके समस्त परिजनों को सांत्वना दी।
बताते चलें कि स्वर्गीय केसर सिंह का देहांत पिछले दिनों हो गया था। श्री रघुवर दास जी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिवार को वाहेगुरु का भाणा मानने को कहा।
इस मौके पर परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित थे।

jamshedpur


jamshedpur-व्यापारियों के साथ खड़े हुए सरदार शैलेंद्र सिंह.


JAMSHEDPUR-जत्थेदार गड़गज्ज से हरविंदर सिंह जमशेदपुरी की बेबाक़ बातचीत।


JAMSHEDPUR-गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा साक्ची गुरुद्वारा ग्राउंड में किर्तन दरबार।


jamshedpur-शुकराना समागम में भावुक हुए गुरदयाल सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *