jamshedpur-पूर्व सीजीपीसी महासचिव सरदार जसवंत सिंह भोमा ने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को दिया सुझाव,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
पूर्व सीजीपीसी महासचिव सरदार जसवंत सिंह भोमा ने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को दिया सुझाव।
सीजीपीसी के 2002 से 2017 तक महासचिव के पद पर रहे सरदार जसवंत सिंह भोमा ने पिछले दिनों डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के समाचार मे प्रकाशित हुए लालबाबा टाटा फाउन्ड्री के संबंध में सीजीपीसी के हस्तक्षेप करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जमशेदपुर के मुख्य न्यूज Daily Dose न्यूज चैनेल के द्वारा मालूम हुआ कि जमशेदपुर के सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लाल बाबा ( TATA FOUNDRY) के अन्दर अवैध रूप से बड़े कारोबारी व रसूखदारों के गोदामों को तोड़ने का न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय जाएँगे। जो कि सी जी पी सी के आधार पर सही प्रतीत नहीं होता है ,क्योंकि सी जी पी सी का गठन हमारे बुजुर्गों ने 1942 में सिखों के धार्मिक और सिखों के साथ जुड़े समाजिक कार्यों के लिए बनाई थी न कि राजनीति करने के लिए? जहाँ तक गोदामों को तोड़ने की बात है तो वहाँ दूसरे समाज के लोगों के भी गोदाम हैं यदि विशेष तौर पर किसी सिख को निशाना बनाया जाता तो सारा सिख समाज उसके साथ खड़ा होता परन्तु यहां ऐसा नहीं है इसलिए सीधे तौर पर इसमें सरकार के आदेश के खिलाफ जाना उचित नहीं होगा।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
शैलेन्द्र सिंह चाहें तो व्यक्तिगत तौर पर गोदाम वालों की सहायता करें किसी के कारोबार या घर को टूटने से बचाने में जो मदद कर सकते हैं करें वो स्वतंत्र है। वहाँ सिर्फ सिखों के ही नहीं दूसरे समाज के लोगों के भी गोदाम है. और न ही वहाँ किसी एक सिख के लिए यह आदेश हुआ है, जो कि CGPC के साथ पूरे सिख समाज को हस्तक्षेप करना पड़े।
विनम्र निवेदन। मैं जसवंत सिंह भोमा पूर्व महासचिव सी जी पी सी(2002- 2017) माननीय प्रधान साहब से अनुरोध करता हूँ कि इस प्रकरण में कुछ भी बयानबाज़ी करने से परहेज़ करें और इस काम को शहर की राजनीतिक पार्टियों के लिए छोड़ दें।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੋਰੀਸੰਕਰ ਰੋਡ ਗੁਰੂਦੁਆਰਾ ਇਸਤਰੀ ਸਤਸੰਗ ਸਭਾ ਪ੍ਧਾਨ ਬੀਬੀ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੋਰ ਜੀ ਟਿੰਪੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
सम्बंधित खबरें