jamshedpur-सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

jamshedpur

सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

जमशेदपुर: सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरु रामदास भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी के शानदार उद्घाटन समारोह के आयोजन में आये हुए सभी गुरुद्वारा कमेटियों, स्त्री सत्संग सभाओं और शहर के माननीय लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इस संबंध में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कहा कि गुरु रामदास भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी परियोजना के निर्माण का शुभारंभ आज से लगभग दो साल पहले किया गया था। जो कि संगत के सहयोग से आज संपुर्ण हुआ।उन्होंने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अपने साथियों का भी धन्यवाद किया और कहा कि ये बहुत बड़ा प्रोजेक्ट था और इसके लिए हमारे कैबिनेट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अथक परिश्रम किया इनके बिना यह कार्य संभव नहीं था। इसके लिए हम अपने कमेटी के सभी साथियों को हार्दिक बधाई और धन्यवाद देते हैं।

jamshedpur

उन्होंने भवन निर्माण के लिए आर्थिक मदद करने वाले दानी सज्जनों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर विश्वास जताया और अपनी नेक कमाई का हिस्सा दिया।उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा सिख पंथ सेवा भाव के कार्यों से जाना जाता है। गुरु राम दास जी भलाई केन्द्र की शुरुआत इसी उद्देश्य से शुरू किया गया है। यहाँ सभी वर्गों के लिये बिना किसी भेदभाव के ओपीडी की शुरुआत कर दी गयी है। जो सप्ताह के प्रत्येक दिन खुला रहेगा। और इसमें शहर के नामचीन डाक्टर्स अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। सीजीपीसी प्रधान ने शहरवासियों को इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की।

*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें।


jamshedpur-गुरु गोविंद सिंह प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट में मना शिक्क्षक दिवस.


CGPC NEWS-सीजीपीसी द्वारा चलाई जा रही मुहिम सराहनीय -काले


GPCS NEWS-गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर अलौकिक कीर्तन दरबार: खालसा सेवा दल की तैयारियां जोरों पर.


CGPC NEWS-सीजीपीसी कार्यालय में श्री सुखमणि साहब का पाठ एवं गुरु महाराज के समक्ष सैकड़ो लोगों ने अरदास की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *