jamshedpur-खालसा क्लब में पूर्वी के उम्मीदवार डॉ.अजय कुमार ने सिख समाज को संबोधित किया। मिला सिखों का समर्थन,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ अजय कुमार ने टिनप्लेट स्थित खालसा क्लब में जनसभा को संबोधित करते हुए सिख समाज से समर्थन मांगा। इस अवसर पर सिख समुदाय के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। डॉ अजय कुमार को सुनने के लिए लोग रात 10 बजे तक बैठे रहे।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ अजय कुमार ने कहा कि पूर्वी की जनता को भाजपा ने पिछले कई सालों से ठगा है। असली मुद्दे से भटकाकर सिर्फ वोट की राजनीति की है। सिख समुदाय एक बहादुर और मेहनती कौम है। और सिखों को उपेक्षित कर दिया गया है। भाजपा ने सिखों को सिर्फ इस्तेमाल किया है।
डॉ अजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यदि मौका मिला तो सिख समुदाय को झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक आयोग द्वारा जो भी योजना आयेगी उसकी पूरी सुविधा दिलाएंगे।
इस मौके पर प्रदीप बालमुचु, झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, कांग्रेस पार्टी के पुराने दिग्गज नेता गुरदीप सिंह काका ने भी जनसभा को संबोधित किया। और डॉ अजय कुमार के समर्थन में वोट मांगे।सभा में मौजूद एक सिख व्यक्ति ने कहा कि किसी जमाने में मैं कट्टर भाजपाई था। लेकिन किसान आंदोलन और जमशेदपुर के टुईलाडुंगरी में भाजपाइयों ने सिखों को और सिख महिलाओं के साथ जो जुल्म किए। उसके बाद उनका भाजपा के एक विशेष परिवार से मोहभंग हो गया। अब वह डॉ अजय कुमार के साथ खड़े हैं। और उन्हें जिताने का काम करेंगे।
सिख समाज ने डॉ अजय कुमार के समर्थन में नारे लगाए। और कहा सिख समाज डॉ अजय कुमार के साथ है।
इस मौके पर सिख समाज की ओर से गुरुद्वारा कमेटियों के पदाधिकारी एवं सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं उपस्थित थीं।
इसे भी पढ़ें।