jamshedpur-पूर्वी की नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू को टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में सम्मानित किया गया।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
पूर्वी की नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू को टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में सम्मानित किया गया।
आज टुईलाडुंगरी गुरुद्वारे में नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू जी का स्वागत बहुत ही हर्षोल्लास के साथ किया गया, उनके साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार भी थे, श्री पूर्णिमा साहू ने गुरुद्वारे के विकास कार्य व समाज हित में काम करने की बात कही।
इस अवसर पर दलबीर सिंह पधरी, सुखदेव सिंह मल्ली, रणजीत सिंह, सतवंत सिंह रोशन, हरमन सिंह गिल, नवजोत सिंह, बीबी दलबीर कौर, सतपाल सिंह सत्ते,रंजीत सिंह, जसबीर सिंह और काफ़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
आज टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब की संगत एवं गोलमुरी की सिख संगत ने संयुक्त रूप से टाटा मोटर्स यूनियन के तीसरी बार अध्यक्ष चुने जाने पर गुरमीत सिंह तोते को एवं महासचिव आर. के. सिंह तथा सचिव एवं अन्य लोगों को अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
सम्बंधित खबरें