jamshedpur-पूर्वी विधायक पुर्णिमा दास ने जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन का किया उद्घाटन।know more about it.
1 min read
jamshedpur
DAILY DOSE NEWS
पूर्वी विधायक पुर्णिमा दास ने फीता काटकर जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन का किया उद्घाटन।
जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित शिव सिंह बगान में आज पूर्वी विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती पूर्णिमा दास ने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन का उद्घाटन फीता काटकर किया।
इस संबंध मे संस्था के फाउंडर डायरेक्टर श्री अभिनव प्रियदर्शी एवं संचालक देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस संस्थान में 12th पास बच्चों को पूरे भारतवर्ष के कालेजों में एडमिशन के मार्गदर्शन दिया जाएगा। 12th पास छात्रों को मुख्य रूप से MBBS, MD/MS, BDS, MBA, BBA, BCA, B.SC, B-TECH, PHARMACY, PHARMA-D, NURSING, AYURVEDA, LAW इत्यादि विषयों पर आधारित कालेजों में एडमिशन के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा।उन्होंने ने बताया कि जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन 16 साल पुरानी संस्था है। इसकी मुख्य शाखा पुणे में स्थित है। और यहाँ सभी पाठ्यक्रमों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्यक्ष प्रवेश सर्वश्रेष्ठ कालेज संस्थान यहाँ तक कि विदेश मे भी किसी भी पाठ्यक्रम के लिए संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि छात्र Abroad के कालेजों में एडमिशन लेने के इच्छुक होगें तो ओवरसीज स्टडी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
संचालक देवेंद्र सिंह ने बताया कि जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन की शाखाएँ झारखंड के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक,उड़ीसा, बिहार, बंगाल आदि राज्यों में भी कार्य कर रही हैं।
जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन के डायरेक्टर श्री अभिनव प्रियदर्शी ने बताया कि इस संस्था में उपरोक्त सेवाएं उपलब्ध रहती हैं।
नोट:-किसी भी संस्थान या कॉलेज से संबंधित किसी भी पूछताछ के लिए परामर्श ले सकते हैं।