jamshedpur-सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन के संचालकों को दी बधाई। know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन के संचालकों को दी बधाई।
जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित शिवसिंह बगान में शिक्षा के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन जोकि पिछले 16 सालों से भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में छात्रों को परामर्श देने का कार्य कर रहे हैं। और उनके उज्जवल भविष्य के लिए और उच्च शिक्षा के लिए अच्छे संस्थान में एडमिशन करवाने का काम कर रहे हैं।
आज उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन के संचालक देवेन्द्र सिंह ने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को आमंत्रित किया।सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। और संस्थान के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह जो खुद भी सीजीपीसी कार्यालय में सिख विजडम एकेडमी नामक शिक्षा केन्द्र संचालित करते हैं। और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे काम करने वाले लोगों को प्रोत्साहित भी करते हैं। उन्होंने जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन के निदेशक अभिनव प्रियदर्शी एवं संचालक देवेंद्र सिंह को विशेष रूप से बधाई दी।
इस अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, सीजीपीसी के प्रमुख सरदार भगवान सिंह,चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव सरदार गुरचरण सिंह बिल्ला, महासचिव सरदार अमरजीत सिंह, एडवायजरी कमेटी के सरदार सुखविंदर सिंह राजू, सुरिंदर सिंह छिन्दे,परविंदर जीत सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सिकंदर सिंह सेठी, विनोद खत्री, हरप्रीत सिंह संजू, मनोज खत्री, संजय अग्रवाल, नवदीप सिंह संधू, कमलजीत सिंह शाहपुर जगतार सिंह नागी आदि ने जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन के संचालकों को बधाई प्रेषित की।
सम्बंधित खबरें