jamshedpur durga puja-दुर्गापूजा एवं मूर्ति विसर्जन के अवसर पर जमशेदपुर शहर में NO ENTRY संबंधित जानकारी.know more about it.
1 min readjamshedpur durga puja
दुर्गापूजा एवं मूर्ति विसर्जन के अवसर पर जमशेदपुर शहर में NO ENTRY संबंधित जानकारी
जमशेदपुर: दुर्गापूजा एवं विसर्जन के अवसर पर यातायात को सुरक्षित और सुचारू रुप से चलाने संबंधित आदेश पुलिस प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। जिससे दुर्गापूजा पंडाल घुमने जाते वक्त श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े।
आदेश के अनुसार दिनांक 20/10/2023 से 23/10/2023 तक प्रत्येक दिन प्रातः 4 बजे से 11 बजे दिन तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन दोनों ओर से चालू रहेगा। उसके बाद दिन के 11 बजे से अगले दिन प्रातः 4 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा लेकिन इसमें बस को छूट रहेगी।
दिनांक 24/10/2023 को प्रातः 6 बजे से देर शाम विसर्जन होने तक सभी तरह के भारी वाहनों (बस सहित) तथा चार पहिया वाहनों कार ईत्यादि का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा।
उपायुक्त एवं वरिय पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस उपाधीक्षक यातायात ने आम जनता से अपील किया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन नियमों का पालन करते हुए आप इस पावन पर्व दुर्गापूजा को मनायें।
पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के आम नागरिकों को निर्देश दिया है कि सुरक्षा के दृष्टिगत निम्नलिखित शर्तों का सख्ती से पालन करें।
दो पहिया वाहन चलाते समय दोनों सवार हेलमेट का उपयोग करें। बाईकर्स जानलेवा स्टंट ना करें, और स्पीड पर कंट्रोल रखें तथा प्रेशर हार्न का प्रयोग ना करें। नशे की हालत में वाहन ना चलाएं। पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ साथ चालक अनुज्ञप्ति सस्पेंड हो जाएगी। गाड़ी को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही जमा करें। किसी भी अनजानी वस्तु को ना छूएं। इसकी सुचना तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रुम “100” नंबर पर दें।
Daily Dose News 24/7