jamshedpur-दोस्त ट्रस्ट जमशेदपुर द्वारा कुष्ठ रोगियों के लिए आवश्यक वस्तुएं भोजन एवं फल का वितरण किया गया,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

श्री गुरु नानक देव जी की स्मृति में दोस्त ट्रस्ट जमशेदपुर द्वारा भारत आश्रम सेवा संघ बर्मामाइन्स में कुष्ठ रोगियों के लिए आवश्यक वस्तुएं भोजन एवं फल का वितरण किया गया

जमशेदपुर I भारत सेवा आश्रम संघ वर्मामाइंस थाना के नजदीक श्री गुरु नानक देव जी की स्मृति में कुष्ठ रोगियों के लिए रोजाना जरूरतमंद वस्तुएं भोजन कपड़ा फल टूथब्रश पाउडर दूध एवं अन्य वस्तुएं 48 लोगों के बीच वितरण किया गया
इस विशेष मौके पर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन कमलजीत कौर दोस्त ट्रस्ट जमशेदपुर के अध्यक्ष शकील अब्बास अरशद शहजादा एहतेशाम शहाबुद्दीन डॉक्टर मिश्ववा अब्दुल कलाम केकर कमल से कुष्ठ रोगियों के बीच वितरण किया गया सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में दोस्त ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि यही सेवा सच्चे अर्थों में समाज की सेवा है

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

दोस्त ट्रस्ट जमशेदपुर के अध्यक्ष शकील अब्बास ने कहा कि बहुत जल्द इस केंद्र पर कुछ कुछ रोगियों के लिए नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क रूप से करवाया जाएगा उन्होंने इस नेक कार्य में सहयोग करने के लिए आश्रम के प्रबंधक निवाई मंडल तोपो मंडल सुधा जी एवं अन्य का प्रति आभार प्रकट किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *