jamshedpur-दोस्त ट्रस्ट जमशेदपुर द्वारा कुष्ठ रोगियों के लिए आवश्यक वस्तुएं भोजन एवं फल का वितरण किया गया,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
श्री गुरु नानक देव जी की स्मृति में दोस्त ट्रस्ट जमशेदपुर द्वारा भारत आश्रम सेवा संघ बर्मामाइन्स में कुष्ठ रोगियों के लिए आवश्यक वस्तुएं भोजन एवं फल का वितरण किया गया
जमशेदपुर I भारत सेवा आश्रम संघ वर्मामाइंस थाना के नजदीक श्री गुरु नानक देव जी की स्मृति में कुष्ठ रोगियों के लिए रोजाना जरूरतमंद वस्तुएं भोजन कपड़ा फल टूथब्रश पाउडर दूध एवं अन्य वस्तुएं 48 लोगों के बीच वितरण किया गया
इस विशेष मौके पर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन कमलजीत कौर दोस्त ट्रस्ट जमशेदपुर के अध्यक्ष शकील अब्बास अरशद शहजादा एहतेशाम शहाबुद्दीन डॉक्टर मिश्ववा अब्दुल कलाम केकर कमल से कुष्ठ रोगियों के बीच वितरण किया गया सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में दोस्त ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि यही सेवा सच्चे अर्थों में समाज की सेवा है
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
दोस्त ट्रस्ट जमशेदपुर के अध्यक्ष शकील अब्बास ने कहा कि बहुत जल्द इस केंद्र पर कुछ कुछ रोगियों के लिए नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क रूप से करवाया जाएगा उन्होंने इस नेक कार्य में सहयोग करने के लिए आश्रम के प्रबंधक निवाई मंडल तोपो मंडल सुधा जी एवं अन्य का प्रति आभार प्रकट किया
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।