jamshedpur-गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी में डॉक्टर टीम का समय निर्धारित,know more about it.

jamshedpur

JAMSHEDPUR-गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी में डॉक्टर टीम का समय निर्धारित

ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

सीजीपीसी द्वारा संचालित गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी 26 जनवरी को सुबह 10 बजे शुरू होगी

जमशेदपुर I सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा साक्ची स्थित सेंट्रल कमेटी के कार्यालय कैंपस में संचालित गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी में बैठने वाले वरीय डॉक्टरों की टीम से विचार विमर्श करने के बाद समय निर्धारित किया गया.

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur

डॉ अमरजीत सिंह डडवाल( होम्योपैथिक )हर रविवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक

डॉ राजेंद्र सिंह( जनरल फिजिशियन) मंगलवार को 11:30 बजे से 1 बजे तक

डॉक्टर कुलजीत सलूजा( स्त्री रोग विशेषज्ञ) शनिवार दोपहर 2:00 से 3:00 तक

डॉक्टर राजदीप कौर शुक्रवार को बैठेगी डॉक्टर हरप्रीत सिंह( यूरोलॉजिस्ट) एवं डॉ रविंद्र सिंह( डेंटल )का समय अभी निश्चित नहीं किया गया है इस मौके पर डॉक्टर टीम के सभी सदस्यों को साल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया ओपीडी की शुरुआत 26 जनवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी डॉक्टर टीम के साथ हुई बैठक में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान नरेंद्र पाल सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह मुख सलाहकार परविंदर सिंह सोहल कुलविंदर सिंह पन्नू सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू अमृतपाल सिंह मोनू सतवीर सिंह आदि मौजूद थे.

jamshedpur


TGPC NEWS-जागृति यात्रा के स्वागत के लिए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में तैयारियां जोरों पर।


GPCS NEWS-गुरु नानक देव जी के जोती जोत दिवस को समर्पित अस्सू महीने की संग्रांद पर कीर्तन दरबार का आयोजन.


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा की संगत द्वारा 51000 रुपया भेंट किए गए।


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए तार कंपनी गुरुद्वारा की साध संगत द्वारा 75000 रुपया भेंट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *