jamshedpur-स्वर्गीय विजय सिन्हा की पुण्यतिथि 12 अक्टूबर को.




jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
समाजसेवी स्वर्गीय विजय सिन्हा की पुण्यतिथि 12 अक्टूबर को आरपी पटेल हाई स्कूल में मनाने का निर्णय।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
विशाल मेगा हेल्थ कैंप एवं श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित होगी।

जमशेदपुर l वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय विजय सिन्हा चैरिटेबल ट्रस्ट की एक बैठक उनके आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई जिसमे शामिल सभी अभिभावकों एवम सदस्यो के सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया की हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी उनके पुण्यतिथि 12 अक्टूबर को जुगसलाई के आर पी पटेल स्कूल प्रांगण में एक विशाल मेगा हेल्थ कैंप सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाना है जिसमे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम एवम उनसे संबंधित जांच फ्री में दी जाएगी । कार्यक्रम के स्वरूप एवम सारी बातों पर चर्चा की गई।
बैठक में जोगी मिश्रा, सरदार शैलेन्द्र सिंह अखिलेश उपाध्याय अजय पांडे लालचंद विजया पांडे, ज्वाला लोधी,नीरज श्रीवास्तव, ज्योति मिश्रा, रवि शंकर तिवारी, संतोष वर्मा, शिव कुमार,नवीन शर्मा, ललन चौधरी, सिंह जी सहित अन्य कई लोग शामिल थे.