jamshedpur-दलजीत सिंह का साकची गुरुद्वारा में किया गया जोरदार स्वागत और सम्मान,know more about it.

jamshedpur


jamshedpur-समाजसेवी राजन गुप्ता ने श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र में भारी संख्या में मेडिसिन सौंपी.


jadugora-आस्था का केंद्र बनता जा रहा है श्री पंच मुखी हनुमान जी का मंदिर.


jamshedpur-लाठीचार्ज का सर्वे रिपोर्ट।


jamshedpur-गुरदयाल सिंह ने दी चेतावनी।सोनारी गुरुद्वारा साहिब में फिर बिगड़ सकता है माहौल।

नामदा बस्ती गुरुद्वारा के नये चुने गए प्रधान दलजीत सिंह का साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने जोरदार स्वागत और सम्मान किया। मंगलवार को साकची गुरुद्वारा कार्यालय में दलजीत सिंह को संगत की ओर से सेवा मिलने पर ‘बोले सो निहाल सतश्री अकाल’ के जयकारे के साथ सम्मानित किया गया।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

साकची के प्रधान सरदार निशान सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि दलजीत सिंह से संगत को काफी उम्मीदें हैं और वे आशा करते हैं की गुरु की हजूरी में रहते हुए दलजीत सिंह संगत की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। महासचिव परमजीत सिंह काले ने कहा कि नामदा बस्ती गुरुद्वारा की साध संगत ने जिस तरह से नए प्रधान का चुनाव किया है, उससे अन्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भी सीख लेनी चाहिए।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम(सीजीपीसी), दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

नए प्रधान दलजीत सिंह ने कहा कि संगत और गुरु ग्रंथ साहिब जी का हुक्म और शिक्षा की राह पर चलते हुए प्रधान के रूप में नहीं मुख्य सेवादार के रूप में सेवा निभायेंगे।
इस मौके पर सरदार निशान सिंह और परमजीत सिंह काले के अलावा साकची गुरुद्वारा कमिटी के सुरजीत सिंह छीते, अजायब सिंह, दलजीत सिंह, जगमिंदर सिंह, बलबीर सिंह, त्रिलोचन सिंह तोची, जसपाल सिंह भी सम्मान समारोह के साक्षी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *