jamshedpur-मनदीप सिंह का दाह संस्कार स्वर्णरेखा घाट मांनगो में किया गया,know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
मनदीप सिंह का दाह संस्कार स्वर्णरेखा घाट मांनगो में किया गया
जमशेदपुर I गोलमुरी थाना क्षेत्र में मनदीप सिंह की हत्या के बाद आज सुबह नौजवानों का समूह गोलमुरी थाना पहुंचा और अपना आक्रोश व्यक्त किया.
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
उनका कहना था कि दो हत्यारे को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक और हत्यारे को गिरफ्तार किया जाए जब तक तीसरा हत्यारा गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक मनदीप सिंह के शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे उसके बाद सिटी डीएसपी एवं नए थाना प्रभारी राजन एवं केंद्रीय कमेटी एवं समाज के अन्य लोगों के बीच बातचीत होने के बाद परिवार के लोग 11:30 मनदीप सिंह के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए राजी हुए.
उसके बाद उनके शव को नानक नगर निवास स्थान पर लाया गया तो आसपास के सभी लोग इकट्ठे हो गए परिवार का चित्कार सुनकर कोई ऐसा व्यक्ति वहां नहीं था जिनकी आंखों में आंसू ना निकले हो मौके पर उपस्थित सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह तीन प्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर सेंट्रल स्त्री सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर बिरसानगर के प्रधान परमजीत सिंह रोशन कमै सिंह एवं कई अन्य समाज के लोगों ने परिवार को हिम्मत दी.
इस मौके पर केंद्रीय कमेटी की ओर से उनके सव पर शॉल ओड़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई चूकि मनदीप सिंह रोजाना सीताराम डेरा गुरुद्वारा जाते थे तो उनके पिता के कहने पर उनके शव को सीताराम डेरा गुरुद्वारा ले जाया गया जहां गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी द्वारा उनके शव पर शाल उड़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई उसके बाद उसके बाद उनके शव को स्वर्णरेखा घाट मांगो ले जाया गया जहां उनका अंतिम दाह संस्कार किया गया उनके शव यात्रा में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए.