jamshedpur-शहीदी नगर किर्तन का सफल आयोजन के लिए दलजीत सिंह ने सरदार भगवान् सिंह को दी बधाई।

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान् सिंह को बधाई प्रेषित की।
जमशेदपुर: नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार दलजीत सिंह ने पिछले दिनों श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी नगर किर्तन के जमशेदपुर आगमन पर भव्य स्वागत एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करते हुए इस बड़े आयोजन के लिए सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान् सिंह को बधाई प्रेषित की।(नीचे पढें पूरी खबर)
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस संबंध में नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार दलजीत सिंह ने मीडिया को बताया सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूरी टीम शहीदी नगर किर्तन के स्वागत की तैयारी पिछले कई दिनों से कर रहे थे। परिणामस्वरूप नगर किर्तन का जमशेदपुर की धरती पर भव्य स्वागत किया गया।

इसके लिए जमशेदपुर की गुरुद्वारा कमेटियां एवं सिख संस्थाएं तथा जमशेदपुर की सिख संगत भी बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने जगह जगह तोरण द्वार बनाये। और पालकी साहिब जी में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पर फुलों की वर्षा की।

नगर किर्तन को सुचारू रुप से नगर भ्रमण के लिए ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा का भी बहुत बड़ा योगदान रहा।
सरदार दलजीत सिंह ने कहा कि शहीदी नगर किर्तन का जमशेदपुर शहर में भव्य स्वागत होने से शहर के सिख समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।
बताते चलें कि उक्त शहीदी नगर किर्तन असम के ऐतिहासिक गुरुद्वारा धुबरी से इस महीने 21 अगस्त को निकल कर देश के विभिन्न राज्यों से होता हुआ पंजाब के श्री केसगढ़ साहिब में सम्पन्न होगा।
