JAMSHEDPUR-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपूर्णता दिवस आयोजित।

JAMSHEDPUR
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
जमशेदपुर: शहर के टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में आज दिनांक 29/08/25 दिन शुक्रवार को श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का सम्पूर्णता दिवस स्त्री सत्संग द्वारा बहुत ही श्रध्दा-भावना के साथ मनाया गया।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस आयोजन को सफल बनाने में टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का पुरा सहयोग रहा।
सम्पूर्णता दिवस मनाने मे मुख्य रूप से स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी सतनाम कौर और उनकी टीम सतबीर कौर, संदीप कौर, चरणजीत कौर, निर्मल कौर, रानी कौर, परमजीत कौर उपस्थित थीं.

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार जसवंत सिंह ने पूर्व प्रधान सरदार दलबीर सिंह को सिरोपा देकर सम्मानित किया।