jamshedpur-चेयरमैन जसबीर सिंह एवं प्रधान रंजीत सिंह ने संगत को किया नगर किर्तन में शामिल होने की अपील।

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
सिख नौजवान सभा टुईलाडुंगरी के चेयरमैन जसबीर सिंह एवं प्रधान रंजीत सिंह ने संगत को किया नगर किर्तन में शामिल होने की अपील।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: टुईलाडुंगरी स्थित गुरुद्वारा कलगीधर सिख नौजवान सभा के चेयरमैन सरदार जसबीर सिंह एवं प्रधान सरदार रंजीत सिंह ने असम के ऐतिहासिक गुरुद्वारा धुबरी गुरुद्वारा साहिब से निकल रहे श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी दिवस को समर्पित शहीदी नगर किर्तन के अवसर पर शहर के सभी वर्गों और सभी समाज के लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक शहीदी नगर किर्तन मे अवश्य शामिल हों।

शांति के पुंज हिंद की चादर श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी ने मानवता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। वह सिर्फ सिखों के ही नहीं समाज के सभी वर्गों के लिए सम्मानीय हैं। उन्होंने तिलक और जनेऊ की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया।

चेयरमैन सरदार जसबीर सिंह एवं प्रधान सरदार रंजीत सिंह ने सयुंक्त बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी टीम द्वारा नगर किर्तन का भव्य स्वागत किया जाएगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह एवं स्थानीय संगत के सहयोग से टुईलाडुंगरी(golmuri) पानी टंकी के समीप नगर किर्तन में पावन पालकी साहिब का स्वागत पुष्प वर्षा से किया जाएगा।

बताते चलें कि टुईलाडुंगरी सिख नौजवान सभा गुरुद्वारा साहिब के नवनिर्वाचित प्रधान तथा सभी पदाधिकारियों द्वारा टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह के दिशा निर्देश से गुरुद्वारा साहिब में अच्छा कार्य किया जा रहा है। जिसकी सराहना स्थानीय संगत द्वारा की जा रही है।
