jamshedpur-सीजीपीसी 16 फरवरी से शुरू करेगी कीर्तन गायन एवं वाद्ययंत्र सिखलाई की कक्षाएं,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

SIKH MEDIA

सीजीपीसी 16 फरवरी से शुरू करेगी कीर्तन गायन एवं वाद्ययंत्र सिखलाई की कक्षाएं

ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इसराज, दिलरुबा, तबला और हारमोनियम जैसे वाद्ययंत्र सीख पाएंगे सिख बच्चे
कोल्हान में सिखों की धार्मिक सिरमौर संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) शिक्षा और स्वास्थ की सफल परियोजना के बाद सिख बच्चों को कीर्तन कला में माहिर बनाने के लिए आगामी 16 फरवरी से हर रविवार को कीर्तन गायन सिखाने की कक्षाएं शुरू करने जा रही है।

jamshedpur

इस पहल के तहत, कमिटी द्वारा विभिन्न वाद्य यंत्र बजाने की कला भी सिखाने का प्लेटफार्म तैयार कर रही है। इस पहल और आशय की जानकारी संयुक्त रूप देते हुए सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह और महामंत्री अमरजीत सिंह ने हुए कहा कि इस कदम का उद्देश्य सिख समुदाय के युवाओं को गुरुघर से जोड़ने के साथ-साथ कीर्तन गायन और वाद्य यंत्र बजाने की कला में प्रशिक्षित करना भी है, ताकि वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को और गहराई से समझ सकें।

https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

महामंत्री अमरजीत सिंह ने बताया कि कक्षाएं रविवार से शुरू होंगी और इसमें विभिन्न आयु वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे। यह पहल सिख समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे युवाओं को अपनी संस्कृति के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्रंथ साहिब की बाणी को गायन करने के संगीत के विभिन्न रागों को सिखाने के लिए सीजीपीसी के कार्यालय में व्यवस्था की जा रही है जहाँ संगीत और सिख धर्म एवं रागों के प्रतिष्ठित जानकार प्रतिभागियों को संगीत का ज्ञान बांटेंगे। वहीं वाद्ययंत्रों में मुख्यता इसराज, दिलरुबा, तबला और हारमोनियम सिखाने की व्यवस्था की जा रही है। अमरजीत सिंह का कहना है कि कीर्तन गायन और वाद्ययंत्र विद्या में पारंगत होने पर छात्रों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।

https://www.instagram.com/desi_delights48?igsh=MXF0Z2R3dzFtc2ExcQ==

प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरदार भगवान सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह पहल सिख समुदाय के युवाओं को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ेगी साथ की कला में माहिर होकर कौम की सेवा करने का अवसर भी प्राप्त करेंगे। कीर्तन और वाद्य यंत्र सीखने के इच्छुक सज्जन सीजीपीसी कार्यालय में 9934191808 नंबर पर संपर्क कर अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं।

सम्बंधित खबरें

Breaking-टाटा स्टील कर्मचारी द्वारा पत्नी एवं बच्चों से मारपीट, घर से निकालने की धमकी।know more about it.

jamshedpur-संगतसर नरगा में होला मोहल्ला भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया,know more about it.

jamshedpur-सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की बैठक में अखण्ड तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की भव्य सफलता का संकल्प,know more about it.

jamshedpur-शहीद बाबा दीपसिंह सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में गुरमत विचार कल।know more about it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *