jamshedpur- CGPC meeting concluded regarding sakchi gurudwara elections

Sikh Media

साकची गुरुद्वारा चुनाव को लेकर सीजीपीसी की बैठक संपन्न

कड़े नियम बनाए गए

जमशेदपुर I साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव को लेकर वर्तमान में उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की एक बैठक प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई.

जिसमें गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं अन्य प्रतिनिधि अकाली दल धर्म प्रचार कमेटी सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा सेंट्रल नौजवान सभा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया बैठक में सर्वप्रथम सब की सहमति से गुरुद्वारा कैंपस में दो गुटों में हुई हिंसक वारदात की कड़ी निंदा की गई एवं इस हिंसक घटना के जिम्मेदार लोगों पर पथक करवाई करने का निर्णय लिया गया.

इसकी जिम्मेदारी धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल के सोप दीगई इसके अलावा साकची गुरुद्वारा में दोनों पक्षों में तनाव को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों से पांच पांच सदस्यों को लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दो प्रतिनिधि नरेंद्र पाल सिंह भाटिया एवं अमरजीत सिंह भमरा को रखे जाने का निर्णय लिया गया जबकि साकची कमेटी द्वारा बनाई गई चुनाव कमेटी को बरकरार रखा गया एवं साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान को 10 मइ तक वोटर लिस्ट बनाने को कहा गया.

उसके बाद सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख साकची गुरुद्वारा कमेटी सहभागिता एवं सहयोग से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया बैठक में प्रधान भगवान सिंह के अलावा पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह अकाली दल के प्रधान सुखदेव सिंह खालसा रविंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह वरीय उपाध्यक्ष एवं साक्ची गुरुद्वारा के प्रधान निशांन सिंह चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी परमजीत सिंह काले अमरजीत सिंह भामरा जगजीत सिंह गांधी इंद्रजीत सिंह जरनैल सिंह बलविंदर सिंह अवतार सिंह सोखी गुरजीत सिंह पिंटू सुरजीत सिंह खुशीपुर बलदेव सिंह तारा सिंह मलकीत सिंह परविंदर सिंह सोहर सरदूल सिंह त्रिलोचन सिंह हरजिंदर सिंह प्रकाश सिंह सुखविंदर सिंह सुखदेव सिंह बिट्टू गुरचरण सिंह सुखवंत सिंह सुक्कू सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर महासचिव परमजीत कौर आदि कई लोग शामिल थे.


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा की संगत द्वारा 51000 रुपया भेंट किए गए।


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए तार कंपनी गुरुद्वारा की साध संगत द्वारा 75000 रुपया भेंट किया.


Good News-“सेवा का सफर: जमशेदपुर से एक नई रोशनी”


jamshedpur-स्वर्गीय शरण सिंह का अंतिम दाह संस्कार स्वर्णरेखा घाट मांनगो में कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *