jamshedpur-सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के इस अंदाज ने सबको किया हैरान। know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के इस अंदाज ने सबको किया हैरान।
जमशेदपुर: सिखों की सर्वोच्च संस्था सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह ने सीजीपीसी के गुरु राम दास जी भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी परियोजना के उद्धघाटन समारोह के दौरान एक ऐसा वाक्या अंजाम दिया कि वहां मौजूद सभी सिख संगत हैरान हो गई। और सभी लोग सरदार भगवान सिंह के लिए आदरभाव से अभिभूत हो गये।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

दरअसल, आज सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा नवनिर्मित भवन गुरु राम दास जी भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी परियोजना के उद्धघाटन के लिए पंजाब से आये “मनुखता दी सेवा” संस्था के संस्थापक सरदार गुरप्रीत सिंह मिंटू विशेष रूप से जमशेदपुर शहर पहुंचे थे। आज जैसे ही वह उद्धघाटन स्थल पर पहुंचे और गाड़ी से उतरे उनके स्वागत के लिए पहले से खड़े प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों के साथ खड़े प्रधान सरदार भगवान सिंह ने आगे बढ़कर पंजाब से आये मेहमान गुरप्रीत सिंह मिंटू के पैर छूने के लिए झुके। जिससे वहां मौजूद सभी सिख संगत हैरान रह गयी। इसके पहले किसी ने भी प्रधान सरदार भगवान सिंह को किसी के पैर छूते हुए नहीं देखा था।

इसके पीछे के कारण को मीडिया को बताते हुए उन्होंने कहा कि वह सरदार गुरप्रीत सिंह मिंटू के मानवता के लिए सेवा भाव से बहुत ही प्रभावित हैं। वह गुरुओं के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी जाति धर्म के लोगों के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। जिन दिव्यांग बच्चों को उनके माता पिता सड़क पर या मंदिरों और गुरुद्वारा में बेसहारा छोड़ देते हैं। उन मंदबुद्धि और शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों को गुरप्रीत सिंह मिंटू अपने सपनों के घर “मनुखता की सेवा” के शेल्टर में लाकर उनका इलाज करवाने का काम करते हैं। आज के दौर में ऐसे लोग बहुत कम ही होते हैं। बताया जाता है कि सरदार गुरप्रीत सिंह मिंटू के शेल्टर में ऐसे 800 बेसहारा लोग रहते हैं। जिन्हें वह अपना परिवार ही समझते हैं।
सरदार भगवान सिंह ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत रूप मानना है कि सरदार गुरप्रीत सिंह मिंटू किसी देवता से कम नहीं है। इसलिए मैंने इनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया है। क्योंकि इनके लिए हमारे दिल में बहुत ही सत्कार है।
प्रधान सरदार भगवान सिंह की बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों की उनके प्रति आदरभाव और बढ़ गया।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें।