jamshedpur-जेमको गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
जेमको गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
जमशेदपुर: शहर में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशपर्व बड़ी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सोनारी गुरुद्वारा साहिब से भव्य नगर किर्तन निकला और शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ साक्ची गुरुद्वारा साहिब में समाप्त हुआ। जहाँ पालकी साहिब का जोरदार स्वागत किया गया।
ये समाचार आप जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
जेमको गुरुद्वारा साहिब को श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर फुलों से सजाया गया। जहां एक आलौकिक नजारा देखने को मिला। ऐसा प्रतीत हो रहा था। जैसे किसी सपने की दुनिया में आ गये हों। गुरुद्वारा साहिब के चारों ओर लाइट से सजावट की गई थी। गुरुद्वारा साहिब के मेन गेट से ही फुलों द्वारा आधुनिक तरिके से सजावट की गयी थी। गुरुद्वारा परिसर में मेन गेट से दिवान हॉल तक फुलों से सजे तोरण द्वार लगे हुए थे।
उसी प्रकार से दरबार हॉल एवं पालकी साहिब की सजावट की गयी थी।
इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार जगदीश सिंह जग्गा ने बताया कि स्थानीय संगत और कमेटी के सदस्यों के सहयोग से सजावट का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि स्थानीय संगत बड़े प्यार वाली और गुरुघर में आस्था रखने वाली है। गुरुद्वारा साहिब में इतने बड़े पैमाने पर सजावट का श्रेय उन्होंने संगत को देते हुए कहा कि गुरुद्वारा साहिब का ये आलौकिक नजारा संगत के सहयोग से हुआ है।
गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के मौके पर सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत किर्तन दरबार सजाया गया। जिसमें स्त्री सत्संग सभा की बीबीयों एवं हजूरी रागी जत्थे द्वारा गुरबाणी शबद गायन एवं कथा विचार का कार्यक्रम किया गया। दिवान के उपरांत विश्व कल्याण के लिए एवं सिखों की चढ़दीकला के लिए अरदास की गई।कार्यक्रम के अंत में संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।
श्री गुरु नानक देव जी के आगमन पर्व की खुशी में जेमको गुरुद्वारा साहिब के सामने शाम को रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत संगत की ओर से आतिशबाजी🎇 की गई।
इस कार्यक्रम में प्रधान सरदार जगदीश सिंह के अलावा जनरल सेक्रेटरी सरदार बलविंदर सिंह,जसपाल सिंह, सरजीत सिंह नागोके,मंजीत सिंह नागोके, कुलवंत सिंह, गुरचरण सिंह, जोगींदर सिंह सैनी, गुरचरन सिंह बब्बू, त्रिलोक सिंह, गुरमुख सिंह, गुरमीत सिंह, जगराज सिंह का योगदान था।
जेमको गुरुद्वारा साहिब में चल रही सेवा के बारे मे एक नज़र।
जैसा कि पुरी दुनिया में सिख समुदाय सेवा भावना के लिए जाने जाते हैं। उसी प्रकार जमशेदपुर के जेमको गुरुद्वारा साहिब में सभी वर्गों के लिए बिना किसी भेदभाव के सेवा का कार्य चल रहा है। इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सरदार जगदीश सिंह जग्गा ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को बताया कि गुरुद्वारा परिसर में हर बृहस्पतिवार (वीरवार) को 10:30 से 12:15 तक फ्री हेल्थ चेकअप का शिविर लगाया जाता है। जिसमें शहर के जाने माने डाक्टरों की टीम द्वारा फ्री सेवा दी जाती है। और खास बात ये है कि दवाईयां भी फ्री में दी जाती है।
सरदार जगदीश सिंह जग्गा ने आगे कहा कि जरुरतमंद बच्चों की स्कूल फीस, गरीब घरों में राशन एवं मेडिकल की सेवा भी कमेटी द्वारा किया जाता है। एक विशेष जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जेमको गुरुद्वारा साहिब में लावां- फेरे (आनंद कारज) करने के लिए किसी प्रकार की धनराशि नहीं ली जाती। लावां- फेरे गुरुद्वारा साहिब में फ्री में करवाया जाता है।
गुरुद्वारा कमेटी के इस सराहनीय कदम का हर तरफ सराहना की जा रही है।
सम्बंधित खबरें