jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में लंगर हाल के प्रथम तल की ढलाई का कार्य सम्पूर्ण हुआ,know more about it.
1 min read
jamshedpur
Daily Dose News
टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में लंगर हाल के प्रथम तल की ढलाई का कार्य सम्पूर्ण हुआ। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की कारसेवा।
आज जमशेदपुर के टुईलाडुंगरी स्थित गुरुद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा के लंगर हाल के प्रथम तल की ढलाई का कार्य सम्पूर्ण किया गया। इस अवसर पर सोनारी गुरुद्वारा साहिब की ओर से प्रधान तारा सिंह एवं महासचिव सुखविंदर सिंह ने झारखंड सिख समन्वय समिति के सदस्यों जिसमें मुख्य रूप से अवतार सिंह भाटिया , महासचिव बलजीत सिंह , जसबीर सिंह पदरी, गुरदीप सिंह काके सहित गोल पहाड़ी गुरुद्वारा साहिब के प्रधान लखविन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान साहिब सिंह ने ढलाई में कार सेवा की।
और सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को संगत के लिए किए जा रहे इस ऐतिहासिक कार्य के लिए आर्थिक सहयोग किया गया।
इस अवसर पर टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सुखराज सिंह और गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार तारा सिंह का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।
Read This Also
ये समाचार आप सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
This News Brought To You By Sonari Gurudwara Parbandhak Committee JSR
