Loading ...

jamshedpur-बिरसा नगर गुरुद्वारा की संगत द्वारा पिकनिक का आयोजन।know more about it.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA

बिरसा नगर गुरुद्वारा की संगत द्वारा पिकनिक का आयोजन।

जमशेदपुर: बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और स्त्री सत्संग सभा की ओर से पिकनिक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं और कमेटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur

इस संबंध में बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन ने बताया कि स्थानीय संगत, स्त्री सत्संग सभा और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने जीवन की भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ समय निकाल कर पिकनिक मनाने का प्रोग्राम बनाया। और पहाड़भांगा पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे। उनके साथ मोशन एजूकेशन के निदेशक अर्जुन सिंह वालिया एवं सिख विजडम एकेडमी के पदाधिकारी कुलविंदर सिंह पन्नू भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सबने मिलकर पिकनिक का आनंद लिया। इस बीच विभिन्न प्रकार के गेम भी खेले गये। और विजेताओं को पुरस्कार भी वितरण किया गया।
प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन ने कहा कि पिकनिक में मेहमान के तौर पर अर्जुन सिंह वालिया एवं कुलविंदर सिंह पन्नू हमारे साथ मौजूद रहे सभी ने मिलकर पिकनिक का आनंद लिया।

ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।


jamshedpur-4 जनवरी को शहर में निकलेगा आलौकिक नगर किर्तन- शैलेंद्र सिंह


jamshedpur- अब जमशेदपुर में घर बैठे मक्के की रोटी सरसों का साग भरपूर मात्रा में देशी घी के साथ उपलब्ध.


jamshedpur-टाटानगर से 140 यात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहब के लिए रवाना हुआ।


jamshedpur-30 सहज पाठ संपुर्ण करके श्री गुरु तेगबहादुर जी को नमन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *