jamshedpur-गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा बाइक रैली 11 को।




jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
भाई गुरशरन सिंह जी के स्वागत के लिए निकल रही बाइक रैली का नजारा आलौकिक होगा।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gaurishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: शहर की धार्मिक सिख संस्था गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा साक्ची गुरुद्वारा ग्राउंड में करवाये जा रहे दो दिवसीय धार्मिक समागम की तैयारियां जोर शोर से चल रहीं हैं।बता दें कि उक्त समागम में पंथ प्रसिद्ध कथा वाचक एवं सिख समुदाय को अमृतवेला से जुड़ने की प्रेरणा देने वाले भाई गुरशरन सिंह जी लुधियाना वाले विशेष रूप से पहुंच रहे हैं।(नीचे पढें पूरी खबर)

उनके जोरदार स्वागत हेतु गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी। जो कि 11 अक्टूबर दिन शनिवार को दिन के 2 बजे डोबो पुल से आरम्भ होगी। जिसकी अगुवाई गुरु रामदास सेवक जत्था के सक्रिय सदस्य रविंदर सिंह रिंकू सबलोक एवं रिक्की सिंह करेंगे।
इस बीच संस्था के सदस्य तरनप्रीत सिंह बन्नी ने कहा कि भाई गुरशरन सिंह जी के जमशेदपुर आगमन पर गुरु रामदास सेवक जत्था के सभी सदस्य उन्हें ससम्मान लाने के लिए डोबो पुल जाएंगे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। और वहां से उनके सम्मान में सिख बाइक सवार जयकारे लगाते हुए उन्हें समागम स्थल साक्ची गुरुद्वारा ग्राउंड तक लेकर आएंगे।तरनप्रीत सिंह बन्नी ने कहा कि भाई गुरशरन सिंह जी के स्वागत के लिए निकल रही बाइक रैली का नजारा आलौकिक होगा।

इस बीच उन्होंने बाइक सवारों से अनुरोध किया कि वह बाइक से पटाखे फोड़ने से परहेज करें। तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करें। और स्पीड सामान्य रखें।
तरनप्रीत सिंह बन्नी ने बाइक रैली के बारे में और जानकारी के लिए बाइक रैली को लीड करने वाले रविंदर सिंह रिंकू सबलोक एवं रिक्की सिंह से संपर्क करने की अपील करते हुए उनके मोबाइल नंबर जारी किए हैं। बाइक रैली में शामिल होने की पुरी जानकारी के लिए रविंदर सिंह रिंकू सबलोक एवं रिक्की सिंह से संपर्क कर सकते हैं।
Ricky singh-9570168766
Rinku sablok- 9308711427


