Loading ...

jamshedpur-सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा द्वारा माता साहिब कौर जी का जनम दिहाड़ा धूमधाम से मनाया गया।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----
🔇
×
---Advertisement----

jamshedpur

sikh media jamshedpur

इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया.

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा द्वारा शहर के बिस्टुपुर गुरुद्वारा साहिब में खालसा पंथ की माता साहिब कौर जी का जनम दिहाड़ा बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया।

इस अवसर पर बिस्टुपुर गुरुद्वारा साहिब को फुलों से सजाया गया था। और सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी।(नीचे पढें पूरी खबर)

कार्यक्रम में सबसे पहले समूह स्त्री सत्संग सभा द्वारा संगती रुप में श्री सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। उसके उपरांत हजूरी रागी बिस्टुपुर तथा भाई मनप्रीत सिंह टाटानगर वाले द्वारा गुरबाणी शबद किर्तन गायन तथा पंजाब से आये साक्ची गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी एवं कथा वाचक भाई अमृतपाल सिंह मन्नण द्वारा माता साहिब कौर जी के इतिहास से संगत को अवगत कराया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने नारी जाति को ऊंचा दर्जा देते हुए कहा कि “सो क्यूँ मंदा आखिए, जित जम्मे राजान” अर्थात जिस स्त्री जाति ने राजा महाराजाओं को जन्म दिया है उन्हें भला बूरा नहीं बोलना चाहिए।

इस पावन अवसर पर भाई हरिंदर सिंह जी टाटानगर वाले के जत्थे द्वारा मनोहर गुरबाणी शबद किर्तन गायन किया गया। जिसे सुनकर संगत मंत्रमुग्ध हो गयी।
इस मौके पर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार गुरमीत सिंह तोते महासचिव सरदार अमरजीत सिंह, हेड कैशियर सरदार गुरनाम सिंह बेदी, सेक्रेटरी सरदार चंचल सिंह सलाहकार सरदार सुरिंदर सिंह शिंदे अकाली दल धर्म प्रचार कमेटी के प्रधान सरदार सुखदेव सिंह खालसा एवं सरदार रविंदर सिंह जी समेत सभी गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधान एवं स्त्री सत्संग सभा के प्रधान एवं सेक्रेटरी स्त्री सत्संग सभा की संरक्षक बीबी दलबीर कौर, चेयरमैन बीबी कमल जीत कौर, एवं सैकड़ों की संख्या में संगत ने गुरु महाराज जी के चरणों में हाजरी भरी।

इस मौके पर सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा द्वारा शहर की सभी स्त्री सत्संग सभाओं सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों एवं मीडिया को स्मृति चिन्ह् एवं सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी स्त्री सत्संग सभा द्वारा बाबा दीपसिंह जी का जनम दिहाड़ा धूमधाम से मनाया गया।


jamshedpur-संत कुटिया गुरुद्वारा कमेटी द्वारा प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य को सम्मानित किया गया.


arrested- पवित्र सरोवर में वजू करने वाला आरोपी सुभान यूपी से गिरफ्तार.


jamshedpur-प्रकाश कॉलोनी के संस्थापक स्व आरपी सिंह एवं स्व दलबीर सिंह की स्मृति में धार्मिक समागम का आयोजन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *