jamshedpur-भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू ने नये साल एवं होला मोहल्ला की दी शुभकामनाएं।know more about it.

jamshedpur

jamshedpur

SIKH MEDIA

भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू ने नये साल एवं होला मोहल्ला की दी शुभकामनाएं।

जमशेदपुर: शहर के जाने माने अंतर्राष्ट्रीय किर्तनी जत्था भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू ने विश्व भर में बसे हुए गुरु नानक नाम लेवा संगत को नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक चैत्र महीने की संग्राद एवं नये साल तथा होला मोहल्ला उत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

इस संबंध में भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू ने विशेष रूप से जमशेदपुर शहर की समस्त सिख संस्थाएं,जत्थे, और खास तौर पर जमशेदपुर शहर की सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियां और सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, नौजवान सभाएं, स्त्री सत्संग सभाएं, सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा, सेन्ट्रल नौजवान सभा के समस्त पदाधिकारियों को अपनी ओर से सिख नववर्ष एवं होला मोहल्ला पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

JAMSHEDPUR

बताते चलें कि भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू जमशेदपुर शहर के जुगसलाई गौरीशंकर रोड के निवासी हैं। और बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में रुचि होने के कारण इन्होंने गुरबाणी किर्तन करने का अभ्यास बचपन से ही शुरू कर दिया था। और आज इसका ये परिणाम है कि गुरबाणी किर्तन के क्षेत्र में भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू ने बहुत कम समय में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। और किर्तन की हाजरी लगाने देश के विभिन्न शहरों में जाते हैं।

jamshedpur

बताया जाता है कि भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब एवं पाकिस्तान के ननकानासाहिब में भी किर्तन हाजरी लगा चुके हैं।
जमशेदपुर शहर की सिख संगत ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू के जत्थे पर गर्व है। जिन्होंने देश एवं विदेश में जमशेदपुर शहर का नाम रोशन किया है।


nagar kirtan-नगर किर्तन अपडेट! शाम 5 बजे।


jamshedpur-चेयरमैन जसबीर सिंह एवं प्रधान रंजीत सिंह ने संगत को किया नगर किर्तन में शामिल होने की अपील।


jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहीदी नगर किर्तन का होगा भव्य स्वागत।


CGPC NEWS-सीजीपीसी के अनुरोध पर तख्त श्री पटना कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह शहीदी नगर किर्तन का धनबाद में करेंगे स्वागत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *