jamshedpur-निशान सिंह संगत को गुमराह मत करे : भगवान सिंह

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

एसडीओ का कहना है कि चुनाव में किसी तरह का विवाद होने पर अपने से ऊपर (कंपीटेंट अथोरिटी) के पास जाए.

JAMSHEDPUR-साकची गुरुद्वारा के चुनाव को लेकर एसडीओ के अदेश को निशान सिंह गलत बताकर संगत को गुमराह न करे. एसडीओ का कहना है कि चुनाव में किसी तरह का विवाद होने पर अपने से ऊपर (कंपीटेंट अथोरिटी) के पास जाए. यानि की साकची में कोई विवाद है तो वह सीजीपीसी के पास जाएगी. सीजीपीसी में किसी तरह का विवाद है तो वह तख्त श्री हरिमंदिर साहिब या फिर सर्वोच्चय संस्था अकाल तख्त अमृतसर जाएगी और यदि उनपर भी भरोसा नहीं है तो न्यायलय के रास्ते सभी के पास खुले हुए है.

साकची गुरुद्वारा के चुनाव की प्रक्रिया आररंभ होने के समय से ही उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू ने विरोध शुरु किया है. पूरी प्रक्रिया को गलत बताते हुए एसडीओ कार्यालय में शिकायत की थी. जिसपर यह फैसला एसडीओ ने सुनाया है. इसका मतलब यह है कि साकची गुरुद्वारा कमेटी में विवाद है तो वह अपने कंपीटेंट अथोरिटी यानि सीजीपीसी के पास पहुंची, जिसके बाद सीजीपीसी ने चुनाव करा रही है.

ये समाचार आप
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर,मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी,सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।


condemnation-कृपाण-कड़ा के कारण सिख लड़की को राजस्थान के परीक्षा केंद्र में प्रवेश न देने की निंदा.


jamshedpur-वार्षिक आम सभा तथा ट्रस्ट गठन कार्यक्रम.


CGPC News-गुरु रामदास भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी पर जल्द बनेगी डाक्यूमेंट्री फिल्म।


CGPC News-सीजीपीसी की दो खबरें पढ़ें एक क्लिक में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *