jamshedpur-जदयू के जिला महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नू ने लखविंदर सिंह को दी बधाई।

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

जमशेदपुर:जनतादल यूनाइटेड के जिला महा सचिव सरदार कुलविंदर सिंह पन्नू ने किशनगंज बिहार के रहने वाले एवं तख्त श्री पटना साहिब जी प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा जी को बिहार अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का आभार व्यक्त किया।
एवं सरदार लखविंदर सिंह लक्खा जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशा करते हैं कि बिहार में सिख समाज की जो भी समस्याएं हैं उसे हल करवाने के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे ।सिख समाज से एक योग्य व्यक्ति को प्रतिनिधित्व का अवसर देकर सिख समाज की प्रतिष्ठा बढ़ाने का कार्य श्री नीतीश जी ने किया है वे बधाई के पात्र हैं।

jamshedpur
jamshedpur

PLEASE READ THIS ALSO


jamshedpur-ज्योति मथारू ने धार्मिक और सामाजिक कार्यों में हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन.


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी विवाद में पदरी गुट बैकफुट पर। ट्रस्टी रंजीत सिंह ने लगाए संगीन आरोप।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया गया।


jamshedpur-सरकारी आयोजन के प्रयास में जुटे सरदार सोमू, मठारु के नेतृत्व में बने कमेटी.

PREVIOUS NEWS!

टाटानगर से 55 यात्रियों का जत्था हेमकुंड साहिब रवाना।

जमशेदपुर: आज साक्ची निवासी सरदार हरजीत सिंह के नेतृत्व में 55 यात्रियों का जत्था टाटानगर रेलवे स्टेशन से जलियांवाला बाग ट्रेन से श्री हेमकुंड साहिब की धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुआ। इस धार्मिक यात्रा में सिख नौजवान, बुजुर्ग, महिलाएं बच्चे सभी शामिल हैं।
इस सबंध में जानकारी देते हुए सरदार हरजीत सिंह ने संवाददाता को बताया कि यह जत्था टाटानगर से लक्सर वाया ऋषिकेश होते हुए श्री हेमकुंड साहिब पहुंचेगा। हरजीत सिंह ने कहा कि जत्था हेमकुंड साहिब से 9 जून को वापस ऋषिकेश लौट कर श्री दरबार साहिब अमृतसर के लिए रवाना होगा। इस धार्मिक यात्रा में कुछ श्रद्धालु पहली बार श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन करने जा रहे हैं। और उनमें एक खासा उत्साह देखने को मिला।
जत्थे को रवाना करने के लिए साक्ची गुरुद्वारा कमेटी के आगामी होने वाले चुनाव के उम्मीदवार सरदार हरविंदर सिंह मंटू अपने समर्थकों के साथ स्टेशन पहुंचे। और यात्रियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर टाटानगर रेलवे स्टेशन बोले सो निहाल, सतश्री अकाल के जयकारों से गुंज उठा।
हरजीत सिंह ने बताया कि ये जत्था 13 जून को जलियांवाला बाग ट्रेन से वापस टाटानगर पहुंचेगा।

विश्व साइकिल दिवस पर अविनाश सिंह खालसा ने शहरवासियों को दिया संदेश।

जमशेदपुर:आज विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर सीताराम डेरा निवासी सरदार अविनाश सिंह खालसा जो कि एक सिख साइकिलिस्ट है और टर्बनेटर द पेडलर संस्था के सदस्य भी हैं उन्होंने इस अवसर पर सभी को सेहतमंद रहने की अपील करते हुए कहा कि सेहत ठीक रखने के लिए साइकिलिंग करो इससे हमारे शरीर की नसें और मांसपेशियां मजबूत होती है। और हमारा हृदय अच्छा काम करने लगता है जिससे हमें कई बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है। और हमें दवाइयां नहीं लेनी पड़तीं।
साइकिलिंग एक एडवेंचर स्पोर्ट्स है जो हमें कई खूबसूरत नेचर के नजारे दिखाती है। और हमारी सेहत भी बनती है उन्होंने यह भी अपील की है कि अगर किसी को साइकलिंग की शुरुआत करनी है तो उनसे संपर्क करें क्योंकि अगर आपका साइकिल आपके शरीर के हिसाब से उसकी ज्योमेट्री सेट नहीं रहेगा तो आपको साइकिलिंग करने में दिक्कतें आएगीं। तो इसीलिए साइकिल को अपने शरीर के हिसाब से उसकी ज्योमेट्री सेट करना बहुत जरूरी होती है। जिससे आप साइकिलिंग का आनंद ले सकते हैं।
सरदार अविनाश सिंह से निम्नलिखित नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा ग्रंथी रागी सिंह सेवादारों और अब पाठी सिंह के लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की योजना आगामी जून महीने से आरम्भ होगी। जिसकी मुकम्मल तैयारी कर ली गयी है। इस योजना से संबंधित लोग और स्थानीय संगत काफी सराहना कर रही है।
बताते चलें कि सरदार भगवान् सिंह जब से सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद पर आसीन हुए हैं। शहर में समाज हित के अनेक काम किए जा रहे हैं। उन्होंने अपने टीम के सहयोग से शहर में धार्मिक एवं सामाजिक ढांचा को एक नई उर्जा और नया रूप दिया है। जिसमें सिख विजडम एकेडमी तथा गुरु रामदास भलाई केन्द्र उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। और वह दोनों प्रोजेक्ट संगत के सहयोग से बखूबी चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *