jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में बाबा दीप सिंह जी का जन्म दिवस मनाया गया।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

Daily Dose News

सिख इतिहास में एक ऐसे योद्धा हुए हैं जिन्हें अनोखे शहीद का दर्जा प्राप्त है। बाबा दीप सिंह जी सिख इतिहास के ऐसे योद्धा थे जिन्होंने लगभग 70 वर्ष की आयु में मुगलों के खिलाफ जंग लड़ी और दुश्मनों के दांत खट्टे किये। वो वीरता के साथ साथ गुरबाणी के उच्च कोटि के विद्धान और लेखक भी थे। उनके द्वारा हस्त लिखित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की एक प्रति आज भी अमृतसर के दरबार साहिब में विराजमान है।

jamshedpur
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ

आज बाबा दीप सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब टुईलाडुंगरी में शहीद बाबा दीप सिंह सेवा दल टुईलाडुंगरी द्वारा समूह सिख सँगत ,गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी और स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में 25 जनवरी को श्री अखण्ड पाठ साहिब आरंभ किया गया था। जिसका समापन आज 27 जनवरी को हुआ।उसके बाद कीर्त्तन दरबार में सुबह 11 बजे से 11,30 बजे तक स्त्री सत्संग सभा और 11:30 से 12:30 बजे तक कथावाचक भाई सविंदर सिंह अमृतसर वाले 12:30 से 1:30 बजे तक कीर्तनी जत्था भाई प्रदीप सिंह दिल्ली वाले ने किर्तन गायन करके संगत को निहाल किया।उसके बाद अरदास और कार्यक्रम का समापन हुआ,आज के इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने हाजरी भरी और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में कमेटी द्वारा संगत का धन्यवाद किया गया।और गुरु का अटूट लँगर वरताया गया।

jamshedpur

यह खबर आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहयोग से प्राप्त कर रहे हैं।

jamshedpur

विज्ञापन के लिए संपर्क करें 👉 8229047688

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *